coronavirus

Representational Image

एक स्प्रे खत्म कर सकता है कोरोना वायरस का खतरनाक इंफेक्शन

खबरों के मुताबिक कैलिफोर्निया यूनवर्सिटी में वायरस को प्रोटीन के द्वारा ब्लॉक करने वाले इस नेजल स्प्रे का निर्माण किया गया है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस इनहेलर का निर्माण करने में कोरोना एंटीबॉडीज का इस्तेमाल किया गया है। सर्वपर्थम एंटीबॉडीज से नैनोबॉडीज को बनाया गया। लैब में नैनोबॉडीज का निर्माण करते वक्त इन्हें जेनेटिकली तरीके से मॉडिफाई किया गया। अब बहुत जल्द इस नेजल स्प्रे का ह्यूमन ट्रायल किया जा सकता है।

सोम, 24 अगस्त 2020 - 04:47 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Coronavirus, nozal spray, rearch

Courtesy: DAILYNEWS