UPI

फोटो: Punjab Kesari

UPI ने अगस्त में दर्ज किये 10.72 लाख करोड़ रुपये के 657 करोड़ लेनदेन

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा सितंबर एक को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने अगस्त में 10.72 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड 6.57 बिलियन (657 करोड़) लेनदेन दर्ज किए। यह UPI वॉल्यूम में वृद्धि लगभग 100 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) है और अगस्त के महीने में लेन-देन की मात्रा में 75 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि, जुलाई में, यह आंकड़ा कुल 46.08 करोड़ लेनदेन पर 4.45 लाख करोड़ रुपये था।

शुक्र, 02 सितंबर 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: UPI, records 657 crore, transactions, august

Courtesy: Navbharat Times