Fossil

फ़ोटो: TechRadar

Fossil Gen 6 Venture Edition की स्ट्रैप में रीसाइकिल बोतल और इको लेदर का किया गया है इस्तेमाल

फेमस वॉच ब्रांड Fossil ने बाते दिनों में अपनी Gen 6 सीरीज की नई स्मार्टवॉच Fossil Gen 6 Venture Edition को भारत में लॉन्च किया था। बता दें कि इस स्मार्टवॉच में जिस स्ट्रैप का इस्तेमाल किया गया है, उसे रीसाइकिल बोतल और इको लेदर का इस्तेमाल करके बनाया गया है। Fossil के इस स्मार्टवॉच को भारत में 23,995 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसका SpO2 सेंसर यूजर्स को उनके शरीर में ब्लड ऑक्सीजन स्तर को ट्रैक करता है।

शनि, 02 जुलाई 2022 - 05:55 PM / by Pranjal Pandey

Tags: fossil, Smartwatch, Recycle, Venture

Courtesy: Jagran

Gold

फ़ोटो: Buisness Today

भारत सोना रीसाइकिल करने के मामले में चौथे स्‍थान पर, 2021 में 75 टन सोना रिसाइकिल

भारत ने वर्ष 2021 में कुल 75 टन सोना रिसाइकिल किया है। वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल ने एक रिपोर्ट में बताया कि भारत सोना रीसाइकिल करने के मामले में चौथे स्‍थान पर आ गया है। 2013 में जहां भारत की रिफाइनिंग और रिसाइकल की क्षमता केवल 300 टन की थी, वहीं यह 2021 में 5 गुना बढ़कर 1,500 टन पर पहुंच गई। सरकार की ओर से नियम कड़क किए जाने के बाद सोने की रिफाइनिंग ज्यादा बेहतर तरीके से हो रही है। 

गुरु, 23 जून 2022 - 05:28 PM / by Pranjal Pandey

Tags: India, gold, Refine, Recycle

Courtesy: Amar ujala

Vanilla Ice Cream

फोटो: My Ginger Garlic Kitchen

प्लास्टिक बोतलों को रीसाइकल कर बनाया गया Vanilla फ्लेवर

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जोआना सैडलर और उनकी वैज्ञानिकों की टीम ने प्लास्टिक बोतलों से वनीला फ्लेवर बनाने का तरीका खोज निकाला है। इस तकनीक में पहले बोतलों से म्यूटेंट एंजाइम बनाये गए, जिसे टेरेफ्थेलिक एसिड भी कहते हैं। इस एसिड को वनीला की खुशबू और स्वाद देने के लिए इंजीनियर्ड ई कोलाई बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया गया। बता दें, दुनिया में हर मिनट में 10 लाख प्लास्टिक बोतलें बेची जाती है, लेकिन सिर्फ 14 फीसदी ही रीसाइकल हो पाती हैं।

बुध, 23 जून 2021 - 12:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: vanilla, Ice Cream, plastic bottles, Recycle

Courtesy: ZeeNews

furniture

फोटो: The Better India

बेकार चीजों का इस्तेमाल करके बनाते हैं खूबसूरत फर्नीचर

वाराणसी के संदीप सरन काठ 'कागज’ नामक होम-स्टूडियो के द्वारा बेकार पड़ी लकड़ियों का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार फर्नीचर बनाते हैं। संदीप सरल ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद लकड़ी, मेटल और मटेरियल से कई चीजे बनाना सीखा। उन्होंने बताया, “मैंने कुछ बेसिक टूल्स बनाना सीखा, जिनमें बिजली की जरुरत नहीं पड़ती थी। इन टूल्स की मदद से फाइलर और फिटिंग का काम आसानी से हो जाता है"।

सोम, 31 मई 2021 - 02:50 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: furniture, Recycle, Productivity, Unique

Indian navy designe Oxygen recycling system

फोटो: Business Standard

भारतीय नौसेना ने डिजाइन किया 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम'

देश में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन संकट को देखते हुए भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान के डाइविंग स्कूल ने एक नया 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ओआरएस) डिजाइन किया है। ओआरएस को इस तरह से बनाया गया है कि वो ऑक्सीजन सिलेंडरों के जीवनकाल को दो से चार बार तक बढ़ाने में सहायक होगा। एससीटीआईएमएसटी द्वारा ओआरएस को मई 18, 2021 को प्रारंभिक मूल्यांकन प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया था। फिलहाल इसपर ट्रायल चल रहा है। 
 

शुक्र, 21 मई 2021 - 03:37 PM / by Shruti

Tags: oxygen cylinders, Recycle, Indian Navy, reduce crises

Courtesy: down to earth news