Red Dust

फोटोः NTN24

चीन की स्टील कंपनी के कारण लाल धूल से गांव में फैला कैंसर

चीन के सर्बिया में मध्य रैडिनैक नामक गांव में स्टील कंपनी स्मेडरेवो के कारण पूरा गांव लाल धूल की चादर से ढक गया है। इस कम्पनी से यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ कैंसर भी मिला है। इस गांव में पिछले एक दशक में कैंसर के मामले चार गुना बढ़ गए हैं। जिसके कारण इस गांव के लोग इस कंपनी को बंद करने के साथ लाल धूल की चादर साफ करने की मांग कर रहे हैं।

बुध, 10 नवंबर 2021 - 07:30 PM / by Surbhi Shaw

Tags: chinese steel mill, serbian town, red dust, Cancer, science news

Courtesy: AajTak