फोटो: Zoom News
दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच मनेगा स्वतंत्रता दिवस, सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
आजादी के 75वें वर्ष की खुशी मनाने के लिए देश भर में तैयारी की गई है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके के लिए दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा के लिए 1000 कैमरों का उपयोग किया जाएगा, जिनकी मदद से लाल किले तक जाने वाले विशेष रूट पर नजर रखी जाएगी। लाल किले के आसपास पतंगबाजी करने पर भी रोक लगाई गई है। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान स्क्रीनिंग कड़ी करने को कहा है।
Tags: redfort, Independence Day, Security Forces, High Alert
Courtesy: ndtv
फोटो: News18
लाल किला पर होने वाली राम लीला में हिस्सा लेंगे मनोज तिवारी
दिल्ली में इस वर्ष भव्य स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जाना है। इस राम लीला में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हिस्सा लेंगे। लव-कुश कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में मनोज तिवारी केवट की भूमिका निभाएंगे। पूरे 12 वर्ग गज के मंच पर 70 फूट का तीन मंजिला स्टेज होगा। इस रामलीला में 250 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस रामलीला में कलाकार हवा में भी दृश्यों का मंचन करेगें, जो बेहद अदभुत दिखेगा।
Tags: Ramlila, Manoj Tiwari, BJP, redfort
Courtesy: ABP Live
फोटो: DNA India
लाल किले से सुनाई देगा आपके द्वारा गाया गया राष्ट्रगान, ऐसे करें रिकॉर्ड
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी के लिए सरकार ने एक नई योजना बनाई है। इसके तहत केंद्र सरकार ने राष्ट्रगान को लेकर एक वेबसाइट बनाई है जहां जनता खुद के द्वारा गाया हुआ राष्ट्रगान का वीडियो अपलोड और रिकॉर्ड कर सकते है। वेबसाइट पर आने वाले राष्ट्रगानों के सभी वीडियो क्लीप को कंपाइल कर अगस्त 15 के दिन लाल किले से लाइव दिखाया जाएगा।
Tags: redfort, Central Government, Independence Day, National Anthem
Courtesy: TV9 Bharatvarsh News
फ़ोटो: Aajtak
लालकिले पर हुई हिंसा के आरोप में दीप सिद्धू के बाद गिरफ्तार हुआ इकबाल सिंह
किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर रैली के नाम पर लालकिले पर हिंसा भड़काने वालों की गिरफ्तारी का दौर शुरू हो गया है। हिंसा के आरोपी व 50 हज़ार के इनामी इकबाल सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इकबाल सिंह हिंसा के दिन लालकिले से फेसबुक लाइव होकर जनता को किले पर चढ़ने के लिए भड़का रहा था। वहीं, फरवरी 9 की सुबह पुलिस ने एक और आरोपी दीप सिद्धू को पंजाब के जिरकपुर से गिरफ्तार किया था,जिसे पुलिस रिमांड में… read-more
Tags: Lalquila, redfort, Deep siddhu, iqbal singh, Republic Day
Courtesy: Aajtak News