फोटो: GSMARENA
फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई 11 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस रेडमी वॉच 5 एटीएम सेल
Redmi वाॅच की सेल भारत में शुरु हो चुकी है, जिसमें 1.4 इंच एलसीडी कलर डिस्प्ले और 10 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध है। रेडमी वॉच 5 ATM वाटर रसिस्टेंट है और इसमें 200 से भी ज्यादा वॉच फेस मौजूद है। इसमें रनिनिंग, हाइकिंग, वॉकिंग, इंडोर साइक्लिंग और स्विमिंग जैसे 11 स्पोट्स मोड भी शामिल है। यह सेल मई 25 से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरु हो चुकी है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है।
Tags: redmi smartwatch, Sales, Launching, Flipkart
Courtesy: Gadget 360
फोटो: GSMarena
भारत में मई 13 को लॉन्च होगी Redmi की पहली स्मार्टवॉच
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में Redmi के तहत अपनी पहली स्मार्टवॉच मई 13 को लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी देते हुए रेडमी इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक टीजर शेयर किया है। इस स्मार्टवॉच को वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इसे ऑनलाइन खरीद पाएंगे। स्मार्टवॉच में 1.4 इंच के डिस्प्ले के साथ इंडोर-आउटडोर रनिंग, ट्रेडमिल, साइकिलिंग, स्विमिंग जैसे एक्टिविटी मोड दिए गए हैं। भारत में स्मार्टवॉच की कीमत 3,352 रुपये हो सकती है।… read-more
Tags: Redmi, redmi smartwatch, Smartwatches, Xiaomi
Courtesy: Livehindustan