Himanta Biswa Sarma

फोटो: Daily News 360

असम सरकार ने किया AFSPA को वापस लेने के केंद्र के फैसले का स्वागत

असम के सीएम हेमंत बिस्वा ने राज्य में अशांत क्षेत्र को कम करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। बिस्वा ने कहा, "मैं नौ जिलों और एक उप-मंडल को छोड़कर असम के सभी क्षेत्रों से अफ्सपा वापस लेने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का तहे दिल से स्वागत करता हूं।" इससे राज्य का लगभग 60% हिस्सा AFSPA के अधिकार क्षेत्र से मुक्त हो जाएगा। विशेष रूप से असम में 1990 से AFSPA लागू है।

शुक्र, 01 अप्रैल 2022 - 07:32 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Himanta Biswa Sarma, reduce, disturbed area of assam

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

Type -2 Diabetes

फोटो: AmarUjala

STUDY: खाने के साथ वाइन पीने से कम होता है टाइप 2 डायबिटीज का खतरा

एल्कोहल इंटेक और डायबिटीज रिस्क को लेकर की गई स्टडी में बताया गया है कि, खाने के साथ सही मात्रा में वाइन का सेवन करने से टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क कम होता है। रिसर्चर्स के मुताबिक लिकर या बीयर पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। ये जानकारी एक प्रेस रिलीज में न्यू ऑरलियन्स में तुलाने यूनिवर्सिटी ओबेसिटी रिसर्च सेंटर के बायोस्टैटिस्टिकल एनालिस्ट और स्टडी के लेखक डॉ.हाओ मा ने दी है। 

रवि, 06 मार्च 2022 - 03:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: Diabetes, Type-2, drinking alcohal, with meal, reduce, RISK

Courtesy: Aaj Tak

Bitcoin

फोटो: AL JAZEERA

बिटकॉइन की कीमत में आई भारी गिरावट

बिटकॉइन की कीमतों  में भारी गिरावट देखने को मिली है। जनवरी के बाद इसकी कीमत 30,000 डॉलर के निचले स्तर पर आ गई है। बिटकॉइन जून 22 को 8.5 फीसदी की गिरावट के साथ 29,766.87 डॉलर पर पहुँच गया जो जनवरी 27  के बाद न्यून्तम स्तर माना जा रहा है। जून 23 को 4.2 फीसदी की गिरावट देखी गयी। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बयानों ने भी इस गिरावट में काफी अहम भूमिका निभाई है। 

बुध, 23 जून 2021 - 07:15 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Bitcoin, Elon Musk, reduce, Brand Value

Economy gets decrease

फोटो: The Economic Times

वित्त मंत्रालय ने वर्ष की पहली तिमाही में जताई गिरावट की आशंका

देश में कोरोना की दूसरी लहर से आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ता नज़र आ रहा है। वित्त मंत्रालय ने मई 7 को एक रिपोर्ट जारी करके बताया कि वित्त वर्ष की पहली तीमाही (अप्रैल-जून) में गिरावट होने की आशंका है। कृषि मंत्रालय और ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों से समर्थन की उम्मीद लगाई जा रही है। आर्थिक कार्य विभाग की ओर से मासिक रिपोर्ट में बताया गया कि प्रतिदिन कोरोना मामले और मौत का आंकड़ा बढ़ने से रिकवरी में बाधा हो रही है।

शनि, 08 मई 2021 - 06:30 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Economy, reduce, GDP, Coronavirus

Courtesy: Dainik Jagran

Inflation will reduce to 3.9 percent betwenn april-may

फोटो: Dainik Bhaskar

अप्रैल-मई के बीच महंगाई घटकर 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान

मॉर्गन स्टैनली रिपोर्ट के अनुसार थोक महंगाई अप्रैल- मई के बीच उछलकर 9.1% पर हो सकती है जबकि खुदरा महंगाई घटकर 3.9% पर रहने का अनुमान है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच महंगाई में उछाल से अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। दूसरी ओर खाने पीने के दाम में कमी होने की संभावना है। कंज़्यूमर प्राइस इंडेक्स में कमी होने के संकेत मिल रहे हैं। कोर सेक्टर के डेटा में उछाल आने से औद्योगिक उत्पादन दर में बढ़ोतरी होगी। 

गुरु, 06 मई 2021 - 07:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: RETAIL INFLATION, Food Demand, FOOD PRICES, reduce

Courtesy: Dainik Bhaskar

Banks timing

फोटो: Patrika

बैंक यूनियनों ने आईबीए से काम के घंटे कम करने का किया आग्रह

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच बैंक यूनियनों ने कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर भारतीय बैंक संघ से बैंकों के सेवाओं को सीमित करने और शाखाओं में लेन-देन के कार्यों को कम करने का आग्रह किया है। यूनियन ने बैंक कर्मचारियों की तरफ से अपील करते हुए कहा की इस विषय पर तुरंत गौर करके निर्णय किया जाए। उत्‍तर प्रदेश में SLBC ने सभी बैंक में टाइमिंग के बदलाव के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।

गुरु, 22 अप्रैल 2021 - 01:02 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Bank Unions, employees, Safety Protocols, reduce, time, State level bankers committee

Courtesy: India Tv