Space Refueling Station

फोटोः Starfish Space

अब अंतरिक्ष में रीफ्यूलिंग स्टेशन से सैटेलाइट भरा सकेंगे फ्यूल

सैन फ्रांसिस्को में स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ऑर्बिट फैब ने जून में धरती की कक्षा में प्रोटोटाइप रीफ्यूलिंग स्टेशन तेनजिंग टैंकर-001 लॉन्च किया था। ये अंतरिक्ष में बहुत अच्छे से काम कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी को 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी। इससे रीफ्यूल खत्म होने पर नए सैटेलाइट भेजने का खर्च बचेगा साथ ही धरती की कक्षाओं में कचरा जमा नहीं होगा। इससे सैटेलाइट्स के आपस में टकराने का खतरा भी नहीं रहेगा। 

बुध, 15 सितंबर 2021 - 06:40 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Science, refueling station, earth's orbit, startup launches

Courtesy: AajTak News