फोटो: pinterest
जेल से बाहर निकलने के बाद पहली बार भाई के साथ नज़र आयी रिया चक्रवर्ती
एसएसआर केस में रिया चक्रवर्ती का नाम ड्रग केस में शामिल होने के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। जेल से बाहर आने के बाद पहली बार रिया को साल 2021 में उनके भाई के साथ देखा गया। इस दौरान रिया ने पिंक कलर का टॉप पहना था। जिसके ऊपर लिखे हुए शब्दों ने फिर से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। रिया की टी शर्ट पर लव इज पावर लिखा था। अब रिया चक्रवर्ती की यह पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Tags: Reha Chakravarthi, Sushant Singh Rajput, Social Media
Courtesy: panjab kesari
फोटोः Business Upturn
एसएसआर केस- ड्रग्स मामले में अरेस्ट हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मिली ज़मानत
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सितंबर 7 को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा कुछ शर्तो के तहत ज़मानत दे गई है। ज़मानत की शर्तो के अनुसार रिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा और मुंबई से बाहर जाने के लिए भी इजाज़त लेनी होगी। शर्तों के अनुसार पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर हाज़िर होना भी अनिवार्य है। ज़मानत के लिए रिया को एक लाख की ज़मानत राशि भरनी पड़ी। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और कुक दीपेश सावंत को भी ज़मानत मिल गई है।
Tags: Sushant Singh Rajput, Reha Chakravarthi, Bombay High Court
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: TV Buzz
पूछताछ के दौरान रिया ने लिया टॉप फिल्ममेकर का नाम, कहा सुशांत को ड्रग्स की आदत लगवाई
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान NCB को 25 नाम मिले जिनमे कई बड़ी हस्तियों के नाम भी शामिल है। रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान, रकुल प्रीत कौर और मुकेश छाबड़ा का नाम भी लिया है। सीएनएन न्यूज़ के अनुसार पूछताछ में रिया ने एक बड़े फिल्म निर्माता को सुशांत की ड्रग्स की आदत का दोषी बताया है। रिया ने कहा की इन्होने ही सुशांत को ड्रग्स पार्टीज़ में ले जाना चालू किया था और सुशांत का फार्महाउस भी ये इसी ड्रग्स पार्टीज के लिए इस्तेमाल करते थे।
Tags: Reha Chakravarthi, Drugs, NCB
Courtesy: PATRIKA
फोटोः Telengana Today
कोर्ट का आया बड़ा फैसला, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका की ख़ारिज
सितम्बर 8 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट किया गया। इस दौरान रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने सितम्बर 9 को उनकी ज़मानत की याचिका लगाई थी जो सितम्बर 11 को कोर्ट ने ख़ारिज कर दी। न्यायपालिका के इस निर्णय के बाद रिया चक्रवर्ती को किसी भी सूरत में सितम्बर 13 तक जेल में ही रहना होगा।
Tags: Reha Chakravarthi, NCB, Sushant Singh Rajput
Courtesy: ZEENEWS
फोटोः News18
रिया चक्रवर्ती को ज़मानत खारिज होने पर भायखला जेल शिफ्ट किया गया, ज़मानत के लिए फिर लगाई अर्ज़ी
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सारे मुख्य सबूत एकत्रित कर सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपित अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सितम्बर 8 को गिरफ्त्तार कर लिया। जिसके बाद शाम को उनकी निचले कोर्ट में पेशी की गई जिसमें रिया चक्रवर्ती की ज़मानत की अर्ज़ी को ख़ारिज करते हुए न्यायपालिका ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है, जिसके बाद रिया ने फिर ज़मानत की अर्ज़ी लगाई है।
पढ़ना जारी… read-more
Tags: Reha Chakravarthi, NCB, Sushant Singh Rajput
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटोः JAGRAAN
सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती हुई गिरफ्तार, NCB ने की गिरफ्तारी
तीन दिन की पूछताछ के बाद आज सितंबर 8 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत केस की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। NCB ने रिया को NDPS (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेन्सेज़) एक्ट के अंतर्गत गिरफतार किया है। गिरफ़्तारी के बाद रिया को पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है जिसके बाद शाम सात बजे रिया की कोर्ट में पेशी होगी। हालाँकि NCB ने रिया को रिमांड में लेने से इनकार कर दिया है।
Tags: Reha Chakravarthi, NCB, Drugs, Sushant Singh Rajput
Courtesy: DAINIK BHASKAR
फोटो:India.com
सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के अगेंस्ट कानूनी कार्यवाही कर सकती हैं रिया चौधरी
सुशांत सिंह सुसाइड केस में अब एक नयी खबर सुनने को मिल रही है। खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने अपनी इमेज ख़राब करने और सीबीआई के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में गलत बयान देने के लिए SSR की फैमिली के अगेंस्ट कानूनी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। रिया चौधरी को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में मुख्य आरोपी माना जा रहा है। इस केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के द्वारा की… read-more
Tags: Reha Chakravarthi, Sushant Singh Rajput, CBI
Courtesy: DAILYHUNT
फोटोः DNA India
सुशांत सिंह राजपूत केस में आज ED करेगी गोवा के व्यापारी गौरव आर्या से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स सम्बन्धी वॉट्सएप चैट लीक होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत केस में गौरव आर्या जो की गोवा के एक व्यापारी है का नाम सामने आया है । जिसके बाद ED ने गौरव को पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है। गौरव रविवार सुबह ही मुंबई पहुंचे। आज ED की टीम गौरव से रिया के साथ सम्बन्ध व ड्रग्स से कनेक्शन को लेकर सवाल कर सकती है। खबर ये भी है की तीन दिन की पूछताछ के बाद आज फिर से CBI रिया से पूछताछ करेगी।
Tags: Reha Chakravarthi, Sushant Singh Rajput, Enforcement Directorate
Courtesy: NDTVINDIA
फोटो: News8Plus
लगातार तीसरे दिन सीबीआई कर रही है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही जांच के दौरान सीबीआई टीम अभी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। रिया से पूछताछ का यह तीसरा दिन है। इससे पहले सीबीआई ने अगस्त 28 को 10 घंटे और अगस्त 29 को कुल 7 घंटे रिया से पूछताछ की थी। सीबीआई ने रिया को सवाल जवाब के लिए (DRDO) फिर से अगस्त 30 को गेस्ट हाउस बुलाया है।
Tags: Reha Chakravarthi, CBI, Sushant Singh Rajput
Courtesy: ZEENEWS
फोटो: AB Star News
सुशांत की मौत के बाद भी उनके पैसों की हेराफेरी कर रही थी रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से चली घंटो लम्बी पूछताछ के बाद और भेद खुले हैं। सैमुअल ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया की सुशांत की मौत के बाद उनके बैंक खातों तक पहुंचने का प्रयास हुआ था बाकायदा पैसो का इस्तेमाल भी किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार रिया ने मिरांडा की मदद से सुशांत के कार्ड का पासवर्ड कथित तौर पर चुरा लिया था जिसके बाद मिरांडा और रिया दोनों उन पैसो का इस्तेमाल कर रहे थे।
Tags: Sushant Singh Rajput, CBI, Reha Chakravarthi
Courtesy: PATRIKA