Manish Malhotra

फोटो: Pinkvilla

मनीष मल्होत्रा के साथ पार्टनरशिप में आया रिलायंस

फेमस डिजायनर मनीष मल्होत्रा की कंपनी एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में अब 40% की हिस्सेदारी रिलायंस की होगी। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के मुताबिक मनीष के ब्रांड में पहली बार बाहरी इन्वेस्टमेंट हुआ है। इस पार्टनरशिप के जरिए भारतीय आर्ट और कल्चर को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया जाएगा। गौरतलब है कि मनीष के 4 फ्लैगशिप स्टोर मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों में है। लेबल के सोशल मीडिया पर 1.20 करोड़ फॉलोवर्स है।

शनि, 16 अक्टूबर 2021 - 06:01 PM / by रितिका

Tags: Manish Malhotra, Reliance Industries, Reliance Retail, Reliance India

Courtesy: News 18 Hindi

Reliance Jio

फोटो: The Financial Express

Reliance Industries ने किया फर्नीचर रिटेलर Urban Ladder का अधिग्रहण

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन रीटेलर Urban Ladder की कुल 96 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने नवंबर 14 को बताया कि, ''रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने 182.12 करोड़ रुपये में Urban Ladder Home Decor Solutions Private Ltd के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।'' उन्होंने यह भी बताया कि, इस अधिग्रहण की वजह से समूह की डिजिटल और न्यू कॉमर्स से जुड़ी पहल को मजबूती मिलेगी। 

रवि, 15 नवंबर 2020 - 03:51 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Reliance Industries, Reliance India, business, Urban Ladder

Courtesy: JAGRAN NEWS

Reliance Jio

फोटो: Counterpoint Research

सिल्वरलेक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में किया अरबों डॉलर का इन्वेस्टमेंट

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सितम्बर 26 को बताया कि, ''हमें इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स से 7,500 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ है।'' रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) में 1.75 परसेंट की पार्टनरशिप होने की वजह से सिल्वर लेक ने यह भुगतान चुकाया है। सितम्बर 9 को ही इन दोनों के बीच हुए सौदे का एलान किया गया था। सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी ने इससे पहले भी रिलायंस में 1.35 अरब $ के इन्वेस्टमेंट का एलान किया था।

रवि, 27 सितंबर 2020 - 05:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Reliance India, Reliance Industries, Mukesh Ambani, Silver Lake

Courtesy: JAGRAN NEWS