Bill gates/Mukesh Ambani

फोटो: The Economic Times

मुकेश अंबानी और बिल गेट्स ने मिलकर इस कंपनी में किया निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी की नई सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड अब बिल गेट्स और अन्य साझेदारों के साथ मिलकर 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये निवेश अमेरिका की बैटरी निर्माता कंपनी एंबरी इंक में होगा। इसमें रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड का 4.23 करोड़ शेयर्स के साथ 372 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सस्ती बैटरी बनाने में मदद मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 06:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Reliance Industries, Bill Gates, battery plant, Partnership

Courtesy: Jansatta News

Stock market

फोटो: Navbharat times

शेयर बाजार: निफ्टी 15,850 के पार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा

वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में बढ़त की वजह से सेंसेक्स सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से ऊपर गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 101.65 अंक बढ़कर 15,864.70 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो% की तेजी टाइटन में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, मारुति, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त दर्ज करने वाले… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 05:01 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: SHARE MARKET, Sensex, NSE NIFTY, Reliance Industries, titan, HDFC, Infosys, Bajaj, Stock market

Courtesy: Indiatv

Gautam Adani

फोटो: Free Press Journal

पेट्रोकेमिकल कारोबार में अडानी समूह की एंट्री, रिलायंस को मिलेगी कड़ी टक्कर

देश के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी के स्वामित्व वाले अडानी ग्रुप ने पेट्रोकेमिकल कारोबार में प्रवेश कर लिया है। इसके लिए अडानी ग्रुप ने जुलाई 30 को अडानी पेट्रोकेमिकल लिमिटेड नामक कंपनी को भी स्थापित कर लिया है। इस कंपनी का उद्देश्य देश भर में पेट्रोकेमिकल प्लांट्स की स्थापना करना होगा। देश में पेट्रोकेमिकल कारोबार पर अभी तक रिलायंस का एकाधिकार था, लेकिन अडानी ग्रुप के इस कारोबार में उतरने के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को कड़ी टक्कर… read-more

सोम, 02 अगस्त 2021 - 09:00 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Adani Group, Reliance Industries, National, business

Courtesy: Aaj Tak News

Mukesh Ambani

फोटो : LIvemint

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए यूरोप के आरईसी समूह को खरीदेंगे मुकेश अंबानी

भारतीय बिजनेसमैन और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कंपनी नॉर्वेजियन सौर मॉड्यूल निर्माता आरईसी समूह को खरीदेगी। ये डील क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए होगी। स्वच्छ ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए कंपनी अगले तीन वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसकी घोषणा मुकेश अंबानी ने अपनी 44वीं एजीएम में की थी। आरईसी समूह का वार्षिक सोलर पैनल प्रोडक्शन 1.8 गीगावॉट है। 1996 में स्थापित कंपनी के क्षेत्रिय केंद्र उत्तरी अमेरिका,… read-more

गुरु, 08 जुलाई 2021 - 08:10 PM / by रितिका

Tags: Reliance Industries, Green Energy, Mukesh Ambani, business

Courtesy: Jansatta News

rafale jets

photo:ndtv.com

फ्रांस में होगी भारत और फ्रांस के बीच हुए रफाल विमान सौदे की न्यायिक जांच

भारतीय “रिलायंस समूह’ और राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी “दसॉल्ट” के बीच हुए 5900 करोड़ रुपये के रफाल विमान सौदे में कथित “भ्रष्टाचार और लाभ पहुंचाने” के मामले में फ्रांस के एक न्यायाधीश को बहुत संवेदनशील जांच की जिम्मेदारी दी गयी है। वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है, "7.8 अरब यूरो में भारत को 36 रफाल फाइटर एयरक्राफ्ट सौंपने के करार को लेकर फ्रांस में संदिग्ध भ्रष्टाचार के मामले में एक न्यायिक जांच शुरु की गई है।

रवि, 04 जुलाई 2021 - 12:25 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Rafale Deal, Reliance Industries, Dassault Aviation, Defence deal

Courtesy: Media Part

Mukesh Ambani

फोटो: India Tv

कोविड से मरने वाले कर्मचारियों के परिवार को पांच साल तक मिलता रहेगा वेतन: रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जारी बयान के मुताबिक कंपनी कोरोना संक्रमण से मरने वाले अपने सभी कर्मचारियों के परिवार को अगले 5 साल तक वेतन देगी। यह वेतन कर्मचारी की आखिरी सैलरी के बराबर होगा। कंपनी ने बताया कि मरने वाले कर्मचारी के बच्चों की ग्रेजुएशन तक का सारा खर्च कंपनी वहन करेगी। रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम कर तहत मरने वाले कर्मचारी के परिवार के सदस्यों के अस्पताल में भर्ती होने पर इंश्योरेंस प्रीमियम का कुल भुगतान भी करेगी।

गुरु, 03 जून 2021 - 08:25 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Reliance Industries, Mukesh Ambani, Covid deaths, Coronavirus

Courtesy: Jagran News

Mukesh Ambani

फोटो: The Economic Times

एक ही दिन में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 33 हज़ार करोड़ से अधिक का इज़ाफा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक ही दिन में 33301 करोड़ रुपये का इज़ाफा हुआ है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की ताजा सूची के अनुसार वह दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। वहीं एशिया में वह अभी भी पहले स्थान पर हैं। वहीं अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर की ताजा सूची में 17वें और एशिया में तीसरे नंबर पर हैं।

शनि, 29 मई 2021 - 11:52 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Reliance Industries, Mukesh Ambani, Forbes Real Time Billionaire Index, Gautam Adani

Courtesy: Live Hindustan

Sensex

फोटो: The Indian Express

सेसेक्स में गिरावट से 10 कंपनियों को हुआ नुकसान

सेंसेक्स के 1,33,433.64 रुयये नीचे आने से टॉप 10 कंपनियों में से हिन्दुस्तान यूनिलिवर को पिछले हफ्ते सबसे अधिक घाटा हुआ। कंपनी का बाज़ार 34,914.58 रुपये कम होकर 5,42,292 रह गया। बाम्बे स्टॉक एक्सचेन्ज में 953.58 अंक की गिरावट आई, जिसके कारण टाटा कम्पनी, रिलायस, इन्फोसिस समेत 7 बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा। रिलायंस इन्डसट्रीज़ का अंक 18,764.75 से 12,07,283.32 पर रुक गया। आखिर में रिलायंस ने फायदे में, टॉप कंपनी का दर्जा हासिल किया।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 08:46 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: BSE SENSEX, business, Hindustan Unilever, Reliance Industries

Courtesy: Dainik Jagran

Coldbade Mathane

फोटो:JagranJosh

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सीबीएम ब्लॉक द्वारा 75 फीसदी गैस अपनी सहायक इकाई को बेची

मध्यप्रदेश में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने कोल बेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉक की 75 फीसदी गैस छह डॉलर प्रति घनमीटर के मौजूदा बाजार मूल्य पर अपनी सहायक इकाई को बेची है। सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह नीलामी में ब्रेंट कच्चे तेल के मौजूदा दाम के 9.2 फीसदी पर बोली लगाई गयी थी जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की बीपी की 50:50 हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम इंडिया गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लि. ने 6.2 लाख मानक घनमीटर प्रतिदिन गैस की खरीद की है। 

सोम, 22 मार्च 2021 - 09:14 PM / by Shruti

Tags: Reliance Industries, CBM Block, Madhya Pradesh, Coalbed methane

Mukesh Ambani Car

फोटो: AajTak

अंबानी केस में आतंकी तहसीन अख्तर से तिहाड़ जेल में हुई पूछताछ

देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार के मामले में गिरफ्तार आतंकी तहसीन अख्तर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की। तहसीन अख्तर की बैरक से जांच में एक मोबाइल फोन जब्त किया गया था। इसी मोबाइल से एक टेलीग्राम चैनल बनाया था, जिससे अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी। तहसीन अख्तर पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बम धमाके, हैदराबाद में ब्लास्ट, बोधगया बम… read-more

शनि, 13 मार्च 2021 - 07:40 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Mukesh Ambani, Indian Mujahideen, tihad jail, Reliance Industries

Courtesy: Ndtv Hindi News