फोटो: Latestly
रिलायंस जियो ने आठ शहरों में लॉन्च किया Jio AirFiber
रिलायंस जियो ने 19 सितंबर को आठ मेट्रो शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में जियो एयरफाइबर और इसकी संबंधित सेवाएं लॉन्च कीं। रिलायंस जियो अपने घरेलू उपकरणों को जियो एयरफाइबर के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत पर पेश कर रहा है। इन उपकरणों में एक वाई-फाई राउटर, एक 4K स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स और एक आवाज-सक्षम रिमोट शामिल है।
Tags: Reliance Jio, launches, jio airfiber
Courtesy: ABP Live
फोटो: My India News
जियो ने शुरु की नई सुविधा, अब एंबुलेंस में जुड़ेगी 5जी सर्विस
रिलायंस जियो ने एक 5जी कनेक्टेड एमबुलेंस पेश की है, जो काफी एडवांस है। इस एंबुलेंस के जरिए मरीज के अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी सारी जानकारी रियल टाइम में अस्पताल में पहुंच जाएगी। इससे फायदा होगा कि मरीज के अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही डॉक्टर के पास मरीज की जानकारी होगी जिससे इलाज शुरू करने में आसानी होगी। इसके अलावा रोबोटिक आर्म भी आएगा, जो एक्स रे और अल्ट्रासाउंड किया जा सकेगा।
Tags: Reliance Jio, Jio, Ambulance, 5G Technology
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Lokmat News
रिलायंस जियो के 5जी रोलआउट से पहले तिरुमाला मंदिर गए मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए और उनकी पूजा की। अंबानी और उनके परिवार ने सुबह अभिषेकम और निजापद दर्शन सेवा में हिस्सा लिया। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी धर्म रेड्डी ने अंबानी का स्वागत किया और दर्शन की व्यवस्था की।
Tags: Mukesh Ambani, visits, tirumala tirupati temple, Reliance Jio, 5g rollout
Courtesy: Punjab Kesari
फोटो: The Financial Express
जनता को दिवाली तक मिलेगा 5जी मोबाइल सर्विस का उपहार देगी रिलायंस
रिलायंस जियो इस वर्ष दिवाली तक देश में 5जी सर्विस को लॉन्च कर देगा। रिलायंस की 45वीं एजीएम की बैठक में ये तय किया गया है। ये सर्विस शुरू में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में लॉन्च किया जाएगा। वहीं ये सर्विस वर्ष 2023 तक देश भर में लॉन्च हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक जियो के 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम से कवरेज मिलेगी। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि जियो का 5जी सबसे अफोर्डेबल होगा।
Tags: Jio, Reliance Industries, Reliance Jio, Mukesh Ambani
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Hans India
रिलायंस जियो लाया न्यू ईयर पैक, 29 दिन तक फ्री मिलेगा डेटा
रिलायंस जियो न्यू ईयर के मौके पर 2,545 रुपये का प्रीपेड प्लान लाया है जिसमें साल भर के लिए 1.5 जीबी प्रतिदिन का डेटा पैक और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आमतौर पर इस पैक की वैधता 336 दिन की होती है जबकि न्यू ईयर प्लान में ये 29 दिन अतिरिक्त मिल रहे है। यानी यूजर्स कुल 365 दिनों तक इस पैक का लाभ उठा पाएंगे। इसके अलावा इसमें रोज 100 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।
Tags: Jio, Reliance Jio, Telecom
Courtesy: abp news
फोटो: Mint
जीयो यूजर्स को झटका, कंपनी ने बढ़ाए प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रेट
रिलायंस जीयो यूजर्स ने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के रेटों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने रेट बढ़ाते हुए प्लांस में 20% का इजाफा किया है। इसके बाद ग्राहकों की जेब पर काफी अधिक असर पड़ेगा। कंपनी के बयान के अनुसार दूरसंचार उद्योग को मजबूती देने के लिए टैरिफ में बढ़ोतरी की गई है। नए दरें आगामी दिसंबर एक से लागू होंगी। नए रेट लागू होने पर प्लान के बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं होगा।
Tags: Jio, Jio Phones, Reliance Jio
Courtesy: TV 9 Hindi
फोटोः PYMNTS.com
मात्र 399 रुपये में जियो ने निकाला बेहतरीन पोस्टपेड प्लान
भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान लाई है। इसमें Netflix और Amazon Prime समेत OTT प्लेटफार्म की मेंबरशिप मिल रही है। जियो के इस प्लान के तहत ग्राहकों को महीने में 75 जीबी डेटा दिया जाता है। डेटा के बचने पर 200 जीबी तक डेटा का रोलओवर देने के साथ समय से पहले डेटा खत्म होने पर 10 रुपये प्रति जीबी की दर से डेटा खरीद सकते हैं।
Tags: Reliance Jio, best offer, Netflix, Disney+ Hotstar
Courtesy: Hindustan News Hindi
फोटो: Jio
जियो फोन लेने के लिए कंपनी ने निकाला शानदार प्लान
रिलायंस जिओ ने भारत में 4जी सेवाओं पर अपना कब्जा कर रखा है। रिलायंस जियो ने जिओ फोन 2021 ऑफर निकाला है इसमें कंपनी 'जियो फोन 2' मुफ्त देगी। जियो के दो प्लांन्स है जिसमें जियो फोन मुफ्त दिया जाएगा। पहला प्लान है 1499 रुपए का है जिसमें जियो फोन, एक साल तक फ्री कॉलिंग और 24 जीबी डेटा मिलेगा। इसके दूसरे प्लान के तहत 1999 रुपये में एक जियो फोन, दो साल तक फ्री कॉलिंग और 48 जीबी डेटा मिलेगा।
Tags: Jio, Jio Phones, best offer, special offers, Reliance Jio
Courtesy: NBT News
फोटो: Amar Ujala
Reliance Jio ने मुंबई में शुरू किया 5जी परीक्षण
टेक रडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Jio ने मुंबई में 5जी का परीक्षण शुरू कर दिया है, कंपनी जल्द ही दिल्ली, हैदराबाद, गुजरात में 5जी का परीक्षण शुरू कर सकती है। jio से पहले Airtel ने गुरुग्राम में 5जी के ट्रायल की शुरुआत की थी। अब सबकी नजरें जून 24 को होने वाली Jio की वार्षिक आम बैठक पर टिकी हैं, माना जा रहा है कि कंपनी इस कार्यक्रम में 5जी से संबंधित कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।
Tags: Jio 5G, 5G Testing, Reliance Jio, Technology
Courtesy: Gadgets 360
फोटो: Pinngle
Jio ने Airtel से 1,497 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदकर किया समझौता
भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री के दो टेलीकॉम दिग्गज Reliance Jio और Airtel के बीच करीब 1,497 करोड़ रुपये में दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश सर्किल में 800Mhz बैंड में कुछ स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए समझौता हुआ है। इसके बाद से Jio के पास 7.5Mhz अतिरिक्त स्पेक्ट्रम होगा जिसमें कंपनी द्वारा आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा हिस्सा 3.75Mhz, दिल्ली में 1.25Mhz और मुंबई में 2.50Mhz इस्तेमाल किया जायेगा। इस समझौते पर रिलायंस जियो ने कहा कि इस नए स्पेक्ट्रम के… read-more
Tags: Reliance Jio, Airtel, 5G spectrum, Department of Telecommunication
Courtesy: Gadgets360 News