फोटो: The Economic Times
कोरोना महामारी के समय घरों पर रहकर मनाए गंगा जन्मोत्सव
भारतीयों की आस्था और जन-जन का पोषण करने वाली पवित्र नदी गंगा की उत्पत्ति वैशाख-मास के शुक्ल-पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन हुई थी। इस बार गंगा सप्तमी या गंगा जन्मोत्सव का पर्व मई 19 को मनाया जा रहा है। इस साल कोरोना के चलते गंगा स्नान करना संभव नहीं है, इसलिए घर पर ही पानी में गंगा जल डालकर मंत्रोच्चार सहित स्नान करें। इसी दिन गंगा जल से स्नान करने पर पापों से मुक्ति मिलती है।
Tags: Ganga, Coronavirus, special day, Religious Places
Courtesy: One India