remdesivir

फोटो: The BMJ

प्रतिमाह 38 लाख से 1.19 करोड़ शीशी हुई रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उत्पादन क्षमता तीन गुना बढ़कर प्रतिमाह 38 लाख से 1.19 करोड़ शीशी हो गयी है। रेमडेसिविर के निर्यात पर अप्रैल 11, 2021 से प्रतिबंध लगा हुआ है। भारत में इसका उत्पादन सात दवा कंपनियों द्वारा किया जाता है, जिसमें डा. रेड्डीज, सिप्ला, जुबिलेंट फार्मा, हेटेरो, माइलान, सिंजेने और जाइडस कैडिला शामिल हैं। दवा के उत्पादन को बढ़ाने के लिए 38 अन्य स्थलों पर भी विनिर्माण कार्य शुरू किया गया है।… read-more

मंगल, 18 मई 2021 - 11:45 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: REMDESIVIR, Remdesivir Injections, Coronavirus, Production

Courtesy: Jagran News

Covid Testing

फोटो: South China Morning Post

अमेरिका ने भारत भेजी 10 लाख कोरोना रैपिड टेस्टिंग किट

अमेरिका की ओर से भारत को 10 लाख रैपिड टेस्टिंग किट भेजी गई है। यह टेस्टिंग किट महज पंद्रह मिनट में कोविड टेस्ट का सटीक परिणाम देती है। बता दें, साढ़े छह लाख टेस्टिंग किट आईसीएमआर को दे दी गयी है। इसके अलावा अमेरिका से एक लाख 25 हजार वायल रेमडेसिविर,1500 ऑक्सीजन सिलेंडर, 550 मोबाइल ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और एक बड़ा ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन सिस्टम भारत लाया गया है। भारत ने अमेरिका से रेमडेसिविर और ऑक्सीजन भेजने की भी मांग की थी।

शनि, 08 मई 2021 - 09:17 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: America, Corona Testing Kit, Covid testing, REMDESIVIR

Courtesy: Live Hindustan

Dr altamash

फ़ोटो: live hindustan

देश के प्रख्यात डॉक्टर अल्तमश रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के आरोप में गिरफ्तार

देश के प्रख्यात डॉक्टर अल्तमश को गाजियाबाद पुलिस और अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन ड्रग की कालाबाज़ारी के आरोप में उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक़्त बरामद किये गए सामान में पुलिस को 70 रेमडेसिविर इंजेक्शन, दो अक्टेमरा इंजेक्शन व 36 लाख दस हजार रुपये नकद और एक लग्जरी कार भी मिली है। बता दें कि डॉक्टर अल्तमश लम्बे समय तक दिल्ली एम्स में अपनी सेवाएं दे चुकें है। 

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 05:04 PM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, dr altamash, Fraud, consignment

Courtesy: Live hindustan

Yogi Adityanath

फ़ोटो: Deccan Herald

निजी अस्पतालों में फ्री रेमडेसिविर इंजेक्शन देगी योगी आदित्यनाथ सरकार

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब राज्य के प्राइवेट अस्पतालों में लाइफ सेविंग ड्रग रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ्त में देने का फैसला किया है। लेकिन यह इंजेक्शन सिर्फ उन चुनिंदा जरूरतमंद लोगों को ही दिया जाएगा जिनके पास अस्पताल की पर्ची होगी। पर्ची के आधार पर जिलाधिकारी इंजेक्शन मुफ्त में मुहैया करवाएंगे। बता दें कि यह फैसला अप्रैल 16 के दिन मुख्यमंत्री व आलाधिकारियों संग आयोजित टीम 11 की हुई बैठक में लिया गया है।

मंगल, 27 अप्रैल 2021 - 05:26 PM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, charge free, CM Yogi Adityanath

Courtesy: Live Hindustan

Remdesivir injection

फ़ोटो: Indiatv.in

मेरठ: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले दो वार्ड बॉय गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश मेरठ के सुभारती मेडिकल कालेज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले दो वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह लोग मरीजों की जरूरत का फायदा उठाकर उन्हें औने पौने दाम में इंजेक्शन बेच रहे थे। पुलिस ने कालाबाज़ारी के आरोप में वार्ड बॉय के साथ 4 बाउंसर को भी हिरासत में लिया है। बता दें कि वार्ड बॉय ने एक इंजेक्शन की कीमत 25000 रुपये मांगी थी।

रवि, 25 अप्रैल 2021 - 03:53 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Meerut, REMDESIVIR, Fraud

Courtesy: Aajtak News

Shivraj singh chauhan

फ़ोटो: New Indian express

मध्यप्रदेश में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा रासुका

उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अहम कदम उठाया है। राज्य कैबिनेट की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि रेमडेसिवीर इन्जेक्शन की कालाबाज़ारी में संलिप्त पाए गए व्यक्ति पर रासुका लगाया जाएगा। इसके साथ ही आदेशानुसार ऑक्सीजन की पूर्ति के संबंध में गलत अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि यूपी में भी इस अपराध के लिए एनएसए लगाया जाएगा। 

शुक्र, 23 अप्रैल 2021 - 06:32 PM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, Madhyapradesh, RASUKA

Courtesy: Outlook hindi

Yogi Adityanath

फ़ोटो: Ndtv.com

रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करने वालों पर योगी सरकार लगाएगी एनएसए

कोरोना महामारी के वक्त रेमडेसिविर इंजेक्शन से जुड़ी जमाखोरी के कई मामलें सामने आए है, जिसके बाद योगी सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार के मुताबिक रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमाखोरी करने वालों पर एनएसए कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर आदि दवाओं की पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि ये कड़ा फैसला लेने वाली योगी सरकार पहली सरकार है।

सोम, 19 अप्रैल 2021 - 02:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Yogi Adityanath, NSA, REMDESIVIR

Remdesivir injection

फ़ोटो: Drtips

मध्यप्रदेश: राजधानी के अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिविर वैक्सीन के 853 इंजेक्शन

कोरोना प्रकोप के बीच जरूरी इंजेक्शन रेमडेसिविर के 853 इंजेक्शन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चोरी हो गए है। जानकारी के अनुसार अप्रैल 17 के दिन अस्पताल पहुंचे ये इंजेक्शन अप्रैल 18 के दिन मरीजों को लगाए जाने थे, लेकिन अज्ञात चोर ने स्टोर की ग्रिल तोड़कर इंजेक्शन चुरा लिए। इसके बाद प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए है। बता दे कि इंजेक्शन की जमाखोरी के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती जताई है।

रवि, 18 अप्रैल 2021 - 04:49 PM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, Bhopal, Madhya Pradesh

Courtesy: Outlook Hindi News

Doctor

फ़ोटो: Unsplash

हिमाचल में रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बना रहा था इंदौर का डॉक्टर

रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती डिमांड के बीच एक घोटाले का खुलासा हुआ है जिसमें डॉ विनय त्रिपाठी नामक डॉक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन के नकली डोज़ तैयार कर रहा था। एमपी का इंदौर निवासी यह डॉक्टर बीते एक साल से हिमाचल के कांगड़ा में सूरजपुर स्थित फॉर्मुलेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चला रहा था जिसमें यह नकली इंजेक्शन तैयार किये जा रहे थे। क्राइम ब्रांच ने डॉक्टर के पास से 16 बॉक्स 400 नकली वायल जब्त किए है।

शुक्र, 16 अप्रैल 2021 - 09:20 AM / by आकाश तिवारी

Tags: REMDESIVIR, indore, Crime Branch

Courtesy: Amar ujala

panjab kesari

फोटो: INDIA TV

शाहरुख ने कोविड-19 पेशेंट्स के लिए किया 500 रेमडेसिविर इंजेक्शंस का दान

फिल्म इंड्रस्ट्री के बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान शुरू से ही कोरोना मरीजो की सहायता कर रहे हैं। अब एक बार फिर किंग खान की मीर फाउंडेशन नाम की संस्था ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन का दान किया है। शाहरुख़ खान के इस सराहनीय कदम की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा दी। उन्होंने लिखा,”रेमेडिसविर इंजेक्शन दान करने के लिए हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन के बेहद आभारी हैं”

शुक्र, 11 दिसम्बर 2020 - 12:37 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Shahrukh Khan, Covid-19, REMDESIVIR

Courtesy: panjab kesari