फोटो: India TV News
IPL 2023: PBKS के ऑलराउंडर राज अंगद बावा हुए बाहर, गुरनूर सिंह बराड़ को साइन करने को मजबूर हुई फ्रेंचाइजी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीज़न के अपने दूसरे मैच से पहले, पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय ऑलराउंडर राज बावा को आईपीएल 2023 से बाहर कर दिया गया है। बावा को बाएं कंधे की चोट के कारण बाहर कर दिया गया है, जबकि पीबीकेएस ने गुरनूर को 20 लाख रुपये में लाया है। पीबीकेएस ने एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "गुर्नूर बराड़ हमारे नए शेर हैं! वह राज अंगद बावा की जगह टीम में शामिल हुए हैं।"
Tags: Punjab Kings, gurnoor singh brar, ipl 2023, Replacement, raj angad bawa
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: India.Com
T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड ने घायल जॉनी बेयरस्टो की जगह एलेक्स हेल्स को आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया है। बेयरस्टो इससे पहले इस महीने की शुरुआत में गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल होने के बाद विश्व कप से बाहर हो गए थे। हेल्स, जो आखिरी बार मार्च 2019 में इंग्लैंड के लिए खेले थे, तीन साल से अधिक समय के बाद वापसी करते हुए नज़र आएंगे। 2019 में हेल्स को दूसरी बार ड्रग्स लेने के आरोप में हटा दिया गया था।
Tags: Alex hales, recall, bairstow, T20 World Cup, Replacement
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लेंगे केएल राहुल की जगह: BCCI
सर्जरी और कोरोना संक्रमण के कारण केएल राहुल T20 सीरीज से बाहर होने पड़ा है। बीसीसीआई की All-India Senior Selection Committee ने जुलाई 29 को एलान करते हुए कहा कि अब टीम में केएल राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेलेंगे। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के तरफ से साझा की गई है। बता दें कि टीम इंडिया को विंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
Tags: Sanju Samson, india t20i squad, KL Rahul, Replacement
Courtesy: Aajtak News
फोटो: TOI
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज़
राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एल्बो इंजरी की वजह से आईपीएल के शुरुआती मुकाबले से बाहर होने पर टीम द्वारा दूसरे 3 गेंदबाजों को साइन किया जा सकता है। जिसमें कयास लगाया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी जोफ्रा आर्चर की जगह न्यूजीलैंड के ब्लेयर टिकनर, ऑस्ट्रेलिया के बिली स्टैनलेक और जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में ले सकते है। ये 3 गेंदबाज मौजूदा हालात में टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं।
Tags: Rajasthan Royals, IPL, Jofra Archer, Replacement
Courtesy: Sports Keeda News