फोटो: Latestly
RBI MPC Meet: आरबीआई ने की रेपो रेट में 50 bps की बढ़ोतरी, महंगा होगा लोन
महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज बेंचमार्क लेंडिंग रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया। नवीनतम वृद्धि के साथ, रेपो दर या अल्पकालिक उधार दर जिस पर बैंक उधार लेते हैं, 5.15 प्रतिशत के पूर्व-महामारी स्तर को पार कर गया है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि, ग्लोबल स्तर पर महंगाई चिंता का विषय है। उभरते बाजारों के घरेलू, वैश्विक खतरे बढ़े हैं। भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी… read-more
Tags: RBI GOVERNOR, SHAKTIKANTA DAS, Hike, repo rate
Courtesy: Zeebiz
फ़ोटो: The Economic Times
आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव के बाद ICICI बैंक ने की 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी
भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला किए जाने के दूसरे दिन प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में शुमार आईसीआईसीआई बैंक ने लैंडिंग रेट यानी उधारी पर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। आईसीआईसीआई ने उधारी पर ब्याज दर में करीब 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी बढ़ोतरी कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक द्वारा मुहैया कराए जाने वाली उधारी यानी कर्ज पर इंटरेस्ट रेट 8.60 फीसदी हो जाएगी।
Tags: India, RBI, ICICI, repo rate
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Mint
आरबीआई ने रेपो दरों में बढ़ोतरी का किया फैसला, 0.50 बढ़ा बेसिस पॉइंट
आरबीआई की मौद्रिक समिति की बैठक के नतीजे जून 8 को घोषित किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप रेपो दरों में 50 बेसिस प्वाइंट या 0.50 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया। यानी रेपो रेट पर 4.40 से बढ़कर 4.90 हो जाएगा। इससे लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। बता दें 35 दिनों में रेपो दर में 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आरबीआई के इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।
Tags: RBI, repo rate, Growth, EMI
Courtesy: Jagran
फोटो: The Hindu
आरबीआई अगले सप्ताह कर सकता है रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी
भारतीय रिजर्व बैंक अगले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा बैठक करने जा रहा है जिसमें रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। ये जानकारी विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज ने दी है। बता दें कि मई में हुई समीक्षा बैठक में भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 प्रतिशत किया था। कंपनी ने संभावना जताई है कि अगस्त में भी रेपो रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है।
Tags: RBI, repo rate, rbi meeting
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Inc
रेपो रेट में वृद्धि के बाद पांच बैंको ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दर
आरबीआई के रेपो रेट में वृद्धि के बाद एफडी वालों के लिए खुशी की खबर है। इस घोषणा के तुरंत बाद बैंकों के एक समूह ने सावधि जमा पर अपनी ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसमें बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने 5 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर 0.25% बढ़ा दी है।
Tags: FD, Bank, repo rate, Intrest
Courtesy: Jagran
फोटो: Economic Times
आईसीआईसीआई सेमत चार बैंकों से लोन लेना हुआ महंगा
रिजर्व बैंक द्वारा रैपो रेट बढ़ाए जाने के बाद अब ICICI समेत कई बैंकों ने लोन दरों में बढ़ोतरी की है। रिजर्व बैंक ने अप्रैल चार को 0.40 प्रतिशत तक रेपो रेट में इजाफा किया था। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक ने रेपो आधारित ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक नई दरें मई चार से प्रभावी होंगी जिससे लोन महंगा हो गया है। अब ग्राहकों की जेब पर भार बढ़ेगा।
Tags: ICICI Bank, Bank, repo rate
Courtesy: NDTV News
फ़ोटो: Caltech
आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट
रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो दरों में की गई अचानक बढ़ोतरी आज शेयर बाजार पर भारी पड़ी है। मई 4 के कारोबार में प्रमुख इंडेक्स Sensex और Nifty, 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट कर बंद हुए हैं। कारोबार में सेंसेक्स 1307 अंक की गिरावट के साथ 55,669 के स्तर पर और निफ्टी 391 अंक की गिरावट के साथ 16678 के स्तर पर बंद हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में आज 3 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला है।
Tags: repo rate, Sensex, Nifty, SHARE MARKET
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Outlook Hindi
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने की रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा, लोन हो सकता है महंगा
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज अचानक रेपो रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की। रिजर्व बैंक ने अब रेपो रेट को 4 फीसदी से बढ़ाकर 4.40 फीसदी कर दिया है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने से आपके होम और कार लोन जैसे अन्य कर्जों की ईएमआई बढ़ जाएगी। रेपो रेट बढ़ने का असर सेविंग बैंक अकाउंट और एफडी पर भी पड़ेगा। रेपो रेट बढ़ने का असर औद्योगिक विकास पर भी पड़ सकता है। क्योंकि ब्याज दर उनके लिए भी महंगी हो जाएगी।
Tags: RBI, Governer, repo rate, EMI
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अक्टूबर 8 को हुई मौद्रिक नीति की बैठक में फैसला लिया कि रेपो रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। इसकी जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है। अब रेपो रेट 4% और 3.35% ही रहेगी। ये लगातार आठवीं बार है जब रेपो रेट समान रखी गई है। बता दें कि आरबीआई की छह सदस्यों वाली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ने तीन दिनों के बैठक के बाद ये फैसला किया है।
Tags: RBI GOVERNOR, Reserve bank of India, repo rate, SHAKTIKANTA DAS
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Economic Times
अक्टूबर 6 से शुरू होगी आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक
आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक (एमपीसी) का आयोजन अक्टूबर 6 से अक्टूबर 8 तक किया जाएगा। इस तीन दिवसीय बैठक में रेपो रेट को लेकर व्यापक चर्चा होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक आरबीआई लगातार आठवीं बार रेपो रेट की कीमतों को स्थिर रख सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सामानों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए यह काफी अहम होगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
Tags: RBI, National, business, repo rate
Courtesy: Jagran News