फोटो: India TV News
फेसबुक पैरेंट मेटा ने बनाई नई छंटनी की योजना: रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म अगले कुछ महीनों में कई चरणों में अतिरिक्त नौकरियों में कटौती की योजना बना रही है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, आने वाले महीनों में कई राउंड में अतिरिक्त छंटनी की घोषणा की जाएगी, जो पिछले साल अपने कर्मचारियों की संख्या में 13 प्रतिशत की कटौती के बराबर होगी। मेटा ने पिछले साल लगभग 11,000 नौकरियों या अपने कर्मचारियों के लगभग… read-more
Tags: facebook parent meta, Plans, new layoffs, Report
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: The statesman
भाजपा के प्रदर्शन में हुई हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट ने मांगी ममता सरकार से रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता और बंगाल पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई है। अब इस हिंसा और आगजनी के मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर ममता सरकार के गृह सचिव से सितंबर 19 तक रिपोर्ट की मांग की है। वहीं, कोर्ट ने कोलकाता पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश है कि अब किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचे।
Tags: BJP, Protests, Kolkata highcourt, Report
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Hindustan
UN ट्रेड संस्था की रिपोर्ट में खुलासा, वर्ष 2021 में 7% भारतीयों के पास थी क्रिप्टोकरंसी
यूनाइटेड नेशंस ट्रेड एंड डेवलपमेंट बॉडी UNCTAD की एक रिपोर्ट में सामने आया कि वर्ष 2021 में 7% भारतीयों के पास क्रिप्टोकरंसी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि इस लिस्ट में शीर्ष पर यूक्रेन है, जिसकी 12.7 प्रतिशत जनसंख्या के पास डिजिटल करंसी है। भारत इस लिस्ट में सातवें पायदान पर है। रिपोर्ट में इसे अस्थिर वित्तीय संपत्ति माना जा रहा है। इससे लागत और सामाजिक खतरा पैदा होने का खतरा होता है।
Tags: Cryptocurrency, UNCTAD, Report
Courtesy: ndtv
फोटो: Independent
पेरिस के विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर की हालत बेहद चिंताजनक, कई जगह जंगयुक्त
पेरिस के विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर की हालत बेहद चिंताजनक है। ये टावर अब कई जगह से जंग खा चुका है। इसकी मरम्मत की सख्त जरूरत है। एक रिपोर्ट में इसकी हालत पर चिंता जताई गई है। लेकिन फिलहाल सरकार एक्सपर्ट की चिंताओं को दरकिनार कर इसको पेंट कर नया लुक देने में जुट गई है। एफिल टावर पर पेंट का खर्च कुछ लाख नहीं बल्कि छह करोड़ यूरो खर्च होंगे जो करीब पांच अरब रुपये के बराबर हैं।
Tags: Paris, Efil Tower, Report, Euro
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: BBC
चीन में उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 47 देशों ने जताई चिंता
चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के साथ दुर्व्यवहार के मामले पर 47 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर चिंता जताई है। साथ ही मांग की है कि UN के अधिकार प्रमुख उइगरों के दमन पर लंबे समय से रोकी गई रिपोर्ट प्रकाशित करें। UN मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने गत माह चीन का दौरा किया था। लेकिन चीन के खिलाफ कुछ न बोलने पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद भी प्रकाशित नहीं हुई है।
Tags: China, Uighar, MUSLIM, Report, UN
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Aljajeera
अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता के रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, कहा- खुद के गिरेबान में झांके अमेरिका
भारत ने अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 को खारिज कर दिया है। जिसे अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जारी किया था। इस पर भारत ने अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में वोट बैंक की राजनीति की जा रही है। अमेरिका के साथ चर्चाओं में हमने लगातार उनके यहां नस्लीय भावना से प्रेरित हमलों, घृणा आधारित अपराध और बंदूक हिंसा से जुड़े मुद्दों को लेकर अपनी चिंताएं जाहिर की हैं।
Tags: India, America, Religious Freedom, Report
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Gadget 360
एयरटेल व जिओ ने किया शानदार प्रदर्शन, ग्राहकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के बेहतर प्रदर्शन के चलते मार्च, 2022 में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या बढ़कर 116.69 करोड़ से अधिक हो गई। भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। मार्च में एयरटेल के मोबाइल ग्राहकों की संख्या शुद्ध रूप से 22.55 लाख बढ़ी, जबकि जियो के लिए यह आंकड़ा 12.6 लाख था। इस दौरान वोडाफोन आइडिया ने शुद्ध रूप से 28.18 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहकों को खो दिया।
Tags: Airtel, Jio, TRAI, Report
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: News18hindi
मई 17 तक जमा करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट का आदेश
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर वाराणसी कोर्ट ने मई 17 तक मस्जिद की रिपोर्ट कोर्ट में पेश आदेश दिया है। वहीं, अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद की तरफ से मस्जिद की जांच पर रोक लगाने की याचिका दायर की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा, ताला तोड़कर या खोलकर ,जैसे भी हो रिपोर्ट पेश की जाए। मामले में याचिकाकर्ता के वकील हुजेफा अहमदी ने इसे प्लेसेस ऑफ वरशिप एक्ट के खिलाफ बताया है।
Tags: Gyanvapi, Varanasi Court, Report
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: NDTV
ज्ञानवापी मस्जिद में जारी रहेगा सर्वे, कोर्ट कमिश्नर हटाने की मांग खारिज
ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में जिला अदालत ने बड़ा आदेश देते हुए मुस्लिम पक्ष की कोर्ट कमिश्नर को हटाने की मांग को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर के साथ दो नए वकील भी जोड़े हैं। अदालत ने पूरे मस्जिद परिसर का सर्वे करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा, जबतक मस्जिद के कमिशन की कार्रवाई पूरी नहीं होती है तबतक सर्वे जारी रहेगा। मई 17 को सर्वे की रिपोर्ट को कोर्ट में सौंपना होगा।
Tags: Gyanvapi, Court, Survey, Report
Courtesy: Jagran
फोटो: India.com
अप्रैल में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% हुई, हरियाणा में बेरोजगारी सबसे अधिक
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) द्वारा मई एक को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत की बेरोजगारी दर अप्रैल में बढ़कर 7.83% हो गई, जो मार्च में 7.60% थी। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22% हो गई, जो पिछले महीने 8.28% थी, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 7.29% से घटकर 7.18% हो गई। सबसे अधिक 34.5% बेरोजगारी दर उत्तरी राज्य हरियाणा में दर्ज की गई, इसके बाद राजस्थान में 28.8% और बिहार में 21.1 प्रतिशत दर्ज की गई।
Tags: Unemployment rate, Report, rises
Courtesy: NDTV Hindi