Dengu

फोटो: Devdi Source

इस साल 1 जनवरी से 22 जुलाई तक दिल्ली में दर्ज किए गए डेंगू के 187 मामले, 2018 के बाद से सबसे ज्यादा

नागरिक निकाय द्वारा जुलाई 24 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 22 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के लगभग 190 मामले दर्ज किये गए। ये मामले साल 2018 के बाद से सबसे अधिक है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) एक रिपोर्ट जारी की है जिसके मुताबिक, इसी अवधि के बीच मलेरिया के 61 मामले सामने आये। साल 2023 में 22 जुलाई तक दिल्ली में डेंगू के 187 मामले दर्ज किये गए। 

मंगल, 25 जुलाई 2023 - 06:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Delhi, dengue cases, reported, this year

Courtesy: Janta Se Rishta

Swine Flu

फोटो: Danik Bhaskar

झारखंड के तीन जिलों में सामने आये स्वाइन फ्लू के 4 मामले

झारखंड के तीन जिलों में स्वाइन फ्लू के चार मामले सामने आये हैं। स्वाइन फ्लू के ये चार मामले बोकारो, रांची और गिरिडीह जिलों में दर्ज किये गए हैं। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एमडी डॉ. भुवनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए सभी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है। 

सोम, 29 अगस्त 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: swine flu, reported, Jharkhand, health department, High Alert

Courtesy: Prabhat Khabar

African Swine Fever

फोटो: India TV News

केरल के वायनाड में सामने आया अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला

केरल के वायनाड जिले के मनंतावडी में दो खेतों से अफ्रीकी स्वाइन बुखार का मामला सामने आया है। भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में सैम्पल्स की जांच के बाद इस बीमारी की पुष्टि हुई। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'अब जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दूसरे फार्म के 300 सुअरों को मारने के निर्देश जारी किए गए हैं।' विभाग के मुताबिक इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

शुक्र, 22 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: African Swine Fever, reported, Kerala, Wayanad

Courtesy: Jetvital