टीआरपी

फोटोः Indian express

टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने डाली चार्ज शीट

टीआरपी घोटाले में मुंबई पुलिस ने नवंबर 24 को मजिस्ट्रेट कोर्ट में चार्ज शीट दायर की है।  इस मामले की जाँच कर रही क्राइम इन्वेस्टीगेशन यूनिट ने रिपब्लिक टीवी के प्रमुख समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा करते हुए पिछले महीने कहा था कि रिपब्लिक टीवी और दो मराठी चैनल ने, बॉक्स ऑफिस फ़क्त मराठी टीआरपी के साथ छेड़खानी की है। हालांकि टीवी रिपब्लिक इस दावे को इंकार कर रहा है।

मंगल, 24 नवंबर 2020 - 06:55 PM / by vikas prakash

Tags: TRP Scam, Republic TV, Mumbai Police

Courtesy: Ndtv Hindi

Arnab Goswami-Sandip Singh

फोटोः TV Buzz

मानहानि के लिए रिपब्लिक टीवी को भरने पड़ सकते है निर्माता संदीप सिंह को 200 करोड़

निर्माता संदीप सिंह ने न्यूज़ चैनल 'रिपब्लिक टीवी' को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। संदीप के वकील द्वारा भेजे गए इस लीगल नोटिस में यह कहा गया है कि टीवी चैनल द्वारा अगस्त 3 से सितम्बर 13 के बीच सुशांत सिंह राजपूत केस पर संदीप सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक एवं मानहानि करने वाली खबरे दिखाई गई है। साथ ही नोटिस में चैनल से लिखित व वीडियो के ज़रिये बिना किसी शर्त के माफ़ी भी मांगने को कहा है और मानहानि के लिए 200 करोड़ का मुआवज़ा भी माँगा है। 

गुरु, 15 अक्टूबर 2020 - 02:44 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: Sushant Singh Rajput, Arnab Goswami, Republic TV, Legal Notice

Courtesy: JAGRAN NEWS