फोटो: Verywell Health
बढ़ती उम्र का लिवर पर नहीं होता असर : स्टडी
जर्मनी की ड्रेसडन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स द्वारा की गई स्टडी में सामने आया व्यक्ति के शरीर में लीवर ऐसा अंग है जो सामान्य उम्र से तीन वर्ष जवान होता है। जैसे व्यक्ति बूढ़ा होता है उसके लिवर पर बढ़ती उम्र का असर न के बराबर रहता है। हालांकि इस दौरान व्यक्ति को किसी तरह के हानिकार पदार्थों जैसे शराब का सेवन करने से बचना चाहिए। लिवर में डैमेज होने के बाद दोबारा ठीक होने की शक्ति होती है।
Tags: health care, research, Liver, Research Study
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Today's Parent
प्री स्कूल बच्चों के लिए फायदेमंद है दिन में झपकी लेना: स्टडी
प्री-स्कूल यानी नर्सरी या प्री-प्राइमरी स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए दिन में नींद लेना मानसिक तौर पर फायदेमंद हो सकता है। इससे उन्हें लेटर साउंड सीखने में मदद मिलती है। ये स्टडी ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेरी यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड, यॉर्क और शेफील्ड यूनिवर्सिटी में की गई है। स्टडी में 3-5 वर्ष के 32 बच्चों को शामिल किया गया। इसमें पता चला कि झपकी लेने से लेटर साउंड मैपिंग में मदद होती है।
Tags: Study, Research Study, Oxford University
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Just Dial
बच्चों की मैमोरी पर असर डालते है बेबी प्रोडक्ट्स के कैमिकल्स
बच्चों के लिए बनाए जाने वाले बेबी प्रोडक्ट्स कैमिकल युक्त होते हैं, जो बच्चों के दिमागी विकास पर असर करते हैं। हाल ही में एन्वरयमेंटल हेल्थ पर्सवेक्टिव्स पत्रिका में छपी एक नई स्टडी में सामने आया कि बेबी प्रोडक्ट्स में ऐसे रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे बच्चे के दिमाग का विकास प्रभावित होता है। इससे बच्चों का आईक्यू, ध्यान, स्मरण शक्ति कमजोर होती है। ऐसे में जरुरी है कि बेबी केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव ध्यानपूर्वक किया जाए।
Tags: child care, Research Study, research, Health
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Eating Well
कोरोना के बाद दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों को दिल संबंधित बीमारियां घेर रही है। इस संबंध में दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की एक स्टडी के मुताबिक कोरोना से ठीक हुए लोगों में दिल संबंधी परेशानियाँ बढ़ी हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि आने वाले महीनों में दिल की बीमारियों के मरीजों की संख्या अधिक बढ़ सकती है। संक्रमण के बाद मरीज सूजन व अन्य जटिलताओं से घिर रहे है।
Tags: Coronavirus, Heart Diseases, Heart care, Research Study
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: Times of India
डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक है कटहल, स्टडी में हुआ खुलासा
डायबिटीज की बीमारी को लेकर नई स्टडी की गई है। इस स्टडी में सामने आया है कि कटहल का आटा डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है। इससे संबंधित स्टडी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका नेचर में स्टडी प्रकाशित हुई है, जिसमें कहा गया कि कटहल का आटा सात दिनों तक खाने से ब्लड ग्लूकोज में कमी आती है। ये स्टडी टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों पर की गई है।
Tags: Diabetes, Research Study, New study
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Wltribune
कोरोना संक्रमण के बाद बढ़ जाता है किडनी फेल होने का खतरा
अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की किडनी पर संक्रमण का असर हो रहा है। ये स्थिति उन मरीजों की है जो अस्पताल में भर्ती हुए या जिनमें कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले। ये रिसर्च सितंबर 1 को अमेरिकन सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी में भी प्रकाशित हुई है। यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता का कहना है कि जो मरीज आईसीयू में भर्ती हुए है उन्हें किडनी डैमेज का खतरा अधिक है।
Tags: Research Study, Coronavirus, Washington
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: The Financial Express
डेल्टा वेरिएंट पर कम असरदार है एंटीबॉडी, रिसर्च में खुलासा
कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट शरीर की एंटीबॉडी को काम नहीं करने देता। डेल्टा वेरिएंट के कारण शरीर की इम्यूनिटी भी कमजोर होती है। ये जानकारी प्रसिद्ध साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित हुई रिसर्च से सामने आई है। रिसर्चर्स ने पाया कि डेल्टा वेरिएंट शरीर में अधिक तेजी से नए वायरस पैदा करता है। कई रिसर्च में सामने आया है कि डेल्टा अल्फा की तुलना में अधिक ताकतवर और इम्यूनिटी को धोखा देने वाला वेरिएंट है।
Tags: Coronavirus, Research Study, Coronavirus Pandemic, Noval corona virus
Courtesy: Aajtak
फोटो: BBC NEWS
कम असरदार है कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन की सिंगल डोज
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल मे हुए अध्ययन के मुताबिक कोविड वैक्सीन की पहली डोज कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से लड़ने के खिलाफ खास सुरक्षा प्रदान नहीं करती है। अध्ययन के लिए अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को शामिल किया गया था। स्टडी के अनुसार जो लोग पहले संक्रमित हो चुके हैं उन लोगों में पहली वैक्सीन का एसिंप्टोमेटिक के खिलाफ प्रभाव 93% है। जबकि मध्यम से गंभीर बीमारी के खिलाफ पहली वैक्सीन का प्रभाव महज 89% है।
Tags: Sir Gangaram Hospital, Research Study, Covid-19, Corona Vaccine
Courtesy: One India
फोटो: The Daily Brunch
शरीर में होने वाले छोटे छोटे बदलावों को लेकर डॉक्टर्स ने दी चेतावनी
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च में इंसान के शरीर में होने वाले छोटे छोटे बदलावों को लेकर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है। डॉक्टर्स ने कहा कि किसी इंसान को इन बदलावों को नजरअंदाज करने के बजाए इन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करनी चाहिए जिससे बढ़ती उम्र में आने वाली मुश्किलों का सामना ना करना पड़े। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुर्सी पर बैठने, मूवमेंट करने और ग्रिप की स्ट्रेंथ आदि में आते बदलावों पर शुरुआती दौर में ही ध्यान देना चाहिए।
Tags: Research Study, Medical, Old age, Health
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Amar Ujala
शोधकर्ताओं ने खोजी कोरोना के सभी वेरिएंट से लड़ने वाली सुपर वैक्सीन
यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं ने ऐसी दवाई की खोजी की है जो कोरोना के हर वेरिएंट को हराने में सक्षम है। साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया कि इस शोध का अध्ययन 5 मानव मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर किया गया है। शोधकर्ताओं ने कोरोना से ठीक हुए लोगों में विशिष्ट मेमोरी बी कोशिकाओं की जांच की। ये व्हाइट ब्लड सेल होते है। ये शरीर पर पहले हमला कर चुके वायरस को पहचान कर उसके खिलाफ प्रतिक्रिया देती हैं।
Tags: Covid-19, Research Study, University of Washington, Scientists
Courtesy: Live Hindustan News