RBI

फ़ोटो: Hindustan times

कोरोना महामारी से लगा देश की इकोनॉमी को झटका, उबरने में लगेंगे 12 साल: आरबीआई रिपोर्ट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिसर्च टीम द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान जारी किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है और इससे उबरने में देश को करीब 12 साल लग जाएंगे। हालांकि केंद्रीय बैंक ने साफ किया है कि यह रिपोर्ट उसकी अपनी राय नहीं है बल्कि रिपोर्ट तैयार करने वाले लोगों के विचार हैं।

शनि, 30 अप्रैल 2022 - 05:31 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Indian Economy, RBI, Coronavirus, Researchers

Courtesy: Live hindustan

Whitest Paint

फोटो: Hindustan Times

एक ऐसा सफेद पेंट जिसको लगाने से घर मे महसूस होगी एसी की ठंडक

पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे सफेद पेंट की खोज की है, जिससे गर्मी का बिल्कुल एहसास नही होगा। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह नया पेंट सूर्य की 98.1% किरणों को परावर्तित करता है, जिसके कारण घर की इमारतों का तापमान बहुत कम हो जाता है। इस पेंट का इस्तेमाल अगर 1,000 वर्ग फीट की छत पर किया जाये तो इससे 10 किलोवाट के एसी जितनी ठंडी प्राप्त हो सकती हैं।

रवि, 19 सितंबर 2021 - 12:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Researchers, Scientist, white paint, Air Conditioner

Courtesy: NDTV Hindi

Electricity Development Device

फोटो: ABP News

आईआईटी दिल्ली ने बनाई पानी की बूंदों से बिजली पैदा करने वाली डिवाइस

आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है, जो पानी की बूंदों, बारिश की बूंदों और समुद्र की लहरों से बिजली उत्पन्न कर सकती है। इस डिवाइस के ज़रिये घड़ी, ट्रांसमीटर, आईओटी उपकरण आसानी से चार्ज किये जा सकते हैं। आईआईटी दिल्ली के मुताबिक इस डिवाइस का डिजाइन बहुत ही सरल है। यह ट्राइबो इलेक्ट्रिक इफ्केट पर बेस है। ट्राइबो इफ्केट जब दो अलग-अलग मटेरियल को कांटेक्ट में लाते हैं तो उस से बिजली पैदा होती है।

शनि, 18 सितंबर 2021 - 04:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: IIT Delhi, Electricity, water drops, Researchers

Courtesy: Zee News

Black footed ferrets

फोटो: Nation One

1980 में विलुप्त हो चुके जानवर को वैज्ञानिकों ने किया जीवित

अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा विलुप्त हो चुकी प्रजाति को दोबारा जीवित कर लिया गया है। 'ब्लैक फुटेड फेरेट (Black Footed Ferrets)नाम की प्रजाति सन् 1980 के दशक में विलुप्त हो गई थी। हाल ही में वैज्ञानिकों को फेरेट का फ्रोज़न टिश्यू मिला था, जिसके बाद क्लोनिंग की प्रक्रिया के जरिए फेरेट को जिंदा किया गया है। बता दें कि धरती पर इस प्रजाति के मात्र 650 ब्लैक फुटेड फेरेट ही जीवित हैं।

शुक्र, 10 सितंबर 2021 - 07:15 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Extinct animals, America, Researchers, Scientists

Courtesy: India times

28 thousand old female lion cub

फोटो: News 18

साइबेरिया में मिली 28 हजार साल पुरानी शेरनी की बॉडी, वैज्ञानिक भी हुए हैरान

रूस के साइबेरिया में 28 हजार साल बाद शेरनी की बॉडी मिली है। इसका नाम वैज्ञानिकों ने स्पार्टा रखा है। रिसर्चर द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 28 साल बाद भी शेरनी की त्वचा, आंतरिक अंग तथा कंकाल सुरक्षित हैं। इस शेरनी की मदद से रिसर्चर उस समय के शेरों के खान पान के बारे में जानने के लिए अब रिसर्च कर रहे है। रिसर्चरों की कोशिश है शरीर में उसके मां के दूध को खोजा जाए।

सोम, 23 अगस्त 2021 - 07:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Russia, Researchers, siberia, Scientists

Courtesy: Zee News Hindi

Depression

फोटो: Psychiatric Times

सुबह जल्दी उठने से डिप्रेशन का खतरा 23 फीसद तक कम: शोध

जेएएमए साइकाइअट्री नामक जर्नल में प्रकाशित एक लेख के अनुसार रात में जल्दी सोने व सुबह जल्दी उठने से डिप्रेशन का खतरा 23 फीसद तक कम हो जाता है। यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बाउल्डर और ब्रॉड इंस्टीट्यूट ऑफ एमआइटी एंड हार्वर्ड के शोधकर्ताओं ने मिलकर करीब 8.4 लाख लोगों पर अध्ययन कर निष्कर्ष निकाला कि हमारे सोने की प्रवृत्ति पर डिप्रेशन का खतरा निर्भर करता है। देर से सोने वाले लोगों में डिप्रेशन का खतरा जल्दी जागने वालो की अपेक्षा दोगुना होता है।

रवि, 30 मई 2021 - 03:45 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Research Study, Researchers, depression, Sleep

Courtesy: Jagran News

Immunity

फोटो: India.com

संक्रमण हो जाने के बाद पूरी उम्र बनी रहती है इम्यूनिटी: शोध

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक शोध के अनुसार कोविड-19 का मामूली संक्रमण हो जाने के बाद लम्बे समय तक इसके खिलाफ इम्यूनिटी बनी रहती है। यह शोध अंतराष्ट्रीय जर्नल नेचर में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं के अनुसार वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पैदा करने वाली कोशिकाएं जीवन भर शरीर में बनी रह सकती हैं। संक्रमण के बाद एंटीबॉडी का स्तर का नीचे जाना तो सामान्य है,… read-more

गुरु, 27 मई 2021 - 12:55 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Immunity, Research Study, Researchers, Coronavirus

Courtesy: Down to Earth

Coronavirus

फोटो: World Scouting

कोविड-19 वायरस अगले दशक तक रह जाएगा मामूली सर्दी-जुकाम वाला वायरस: शोध

शोध पत्रिका 'वायरसेस' के मुताबिक आने वाले दस सालों में कोरोना वायरस एक आम सर्दी-जुखाम वाला वायरस बन जाएगा। अमेरिका में यूटा विश्वविद्यालय में गणित और जीव विज्ञान के प्रोफेसर फ्रेड अडलेर के मुताबिक मानव शरीर में कोविड-19 के लिए प्रतिरक्षा तंत्र तैयार हो जाएगा, जिससे इस वायरस से होने वाली बीमारी की गंभीरता कम होती चली जायेगी। हालांकि कोविड अगर स्वरूप बदलता रहा तो यह चिंता बढ़ा सकती है।

शनि, 22 मई 2021 - 04:42 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Coronavirus, Covid-19, Covid-Antibodies, Researchers

Courtesy: Ndtv

Corona Improvement

फोटो: WHO

हवा द्वारा 6 फीट से ज्यादा दूर तक फ़ैल सकता है कोरोना वायरस: शोध

कोरोना में बदलाव होने पर अमेरिका के 'यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' (सीडीसी) ने कोरोना वायरस के हवा में 6 फीट से ज्यादा दूर तक जाने की संभावाना जताई है। संक्रमण व्यक्ति द्वारा सांस छोड़ते समय, तरल पदार्थ 1-9 महीन बूंदें वायरस ट्रांसमिट कर संक्रमण प्रसारित करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका द्वारा वायरस को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की गयी है। मेडिकल लैंसेट द्वारा भी हवा में वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई थी।

रवि, 09 मई 2021 - 06:40 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Coronavirus, infection, Researchers, Americans

Courtesy: Ndtv Hindi News

Corona

फ़ोटो: Deccan Herald

कोरोना से ठीक होने के छह महीने के बाद अधिक होता है मौत का खतरा

देश में बढ़ रही महामारी के बीच एक शोध ने कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को चौंका दिया है। यह शोध नेचर पत्रिका में प्रकाशित हुआ है जिसमें कहा गया है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में छह महीने बाद मौत का खतरा ज़्यादा होता है क्योंकि ये शरीर के कई अंगों को कमज़ोर कर देता है। बता दें कि यह शोध अमेरिका में वाशिंगटन विश्वविद्याल में स्कूल ऑफ मेडिसिन के अध्ययनकर्ताओं ने किया है।

शनि, 24 अप्रैल 2021 - 03:41 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, Researchers, Death

Courtesy: Live Hindustan