फोटो: Financial Express
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इन चार सहकारी बैंकों पर लगाया प्रतिबंध
रिजर्व बैंक ने चार सहकारी बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति को देखते हुए निकासी सहित उनपर प्रतिबंध लगा दिया है। साईबाबा जनता सहकारी बैंक, द सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सूरी (पश्चिम बंगाल) और नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, बहराइच पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। साईबाबा जनता सहकारी बैंक का जमाकर्ता बैंक से 20,000 रुपये, सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक से 50,000 रुपये, नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से प्रति ग्राहक 10,000 रुपये… read-more
Tags: RBI, imposes, cash withdrawal, restrictions, four cooperative banks
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Latestly
महाराष्ट्र में गणेशोत्सव-दही हांडी और मुहर्रम के लिए हटाई गई कोरोना गाइडलाइन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक समीक्षा बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि गणेशोत्सव, दही हांडी और मुहर्रम के आगामी उत्सवों के लिए कोविड-19 के दौरान जो भी प्रतिबंध थे, उन्हें हटा दिया गया है। हालंकि इस दौरान सभी प्रकार के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। इस बैठक में डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हिस्सा… read-more
Tags: Covid-19, restrictions, ganesh utsav, muharram, dahi handi, Eknath Shinde, Maharashtra
Courtesy: Prabhat Khabar
फोटो: BBC News
ओमान ने हटाए मास्क सहित सभी COVID-19 प्रतिबंध
COVID-19 महामारी के दो साल से अधिक समय के बाद, ओमान ने मई 22 को अपने मास्क जनादेश के साथ शेष कोरोना वायरस प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की। ओमान में कोरोना वायरस संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की लगातार गिरावट के कारण, सरकार ने कहा कि जनता को अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बड़ी भीड़ से बचने सहित स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।
Tags: Oman, Covid-19, restrictions, mask mandate
Courtesy: Vee News
फोटो: Punjab Kesari
461 ताजा मामलों के साथ, दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में COVID मामलों की संख्या में दर्ज की 26 प्रतिशत की वृद्धि
नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, दिल्ली ने अप्रैल 16 को पिछले 24 घंटों में COVID-19 मामलों की संख्या में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सकारात्मकता दर 5.33 प्रतिशत दर्ज की गई। शनिवार को शहर में 461 ताजा मामले और दो मौतें दर्ज हुए। शुक्रवार को, दिल्ली में 366 कोविड-19 मामले और शून्य मृत्यु दर्ज की गई थी, जबकि… read-more
Tags: covid19-cases, Positivity rate, restrictions
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Navbharat Times
Russia Ukraine War : रूस ने Facebook के इस्तेमाल पर लगाई 'आंशिक पाबंदी'
रूस ने फरवरी 25 को फेसबुक के इस्तेमाल पर ‘आंशिक प्रतिबंध' लगाने का फैसला किया है। रूस ने ये कार्रवाई सुरक्षा के मद्देनजर की है।यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर क्रेमलिन समर्थित मीडिया पर रोक लगा दी थी। रूस की सरकारी संचार एजेंसी 'रोसकोमनादजोर' ने फ़रवरी 25 से यह पाबंदी तत्काल लागू हो गई है। Roskomnadzor ने अपने इस कदम को रूसी मीडिया की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया।
Tags: facebook ban, Ukraine Russia Crisis, partial, restrictions
Courtesy: ABP News
फोटो: GLIBS
RBI: अप्रैल 17 की रात से RTGS 14 घंटो के लिए नहीं करेगा काम
RTGS ( रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ) की सेवा अप्रैल 17 की मध्यरात्रि से अप्रैल 18 दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इसका कारण इसके 'डिजास्टर रिकवरी' समय को और बेहतर करने के लिए तकनीकी रूप से इसे उन्नत बनाना है। वहीं 2 लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए इस्तेमाल होने वाला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) पहले की तरह काम करता रहेगा |
Tags: Reserve bank of India, RTGS, restrictions, Technical Error, upgrade
Courtesy: Amarujala News
फोटो: Khaskhabar
डॉक्टर रात में क्यों नहीं करते पोस्टमार्टम, आइये जाने
पोस्टमार्टम एक विशिष्ट प्रकार ऑपरेशन होता है जिससे व्यक्ति की मौत का सही कारण पता लगता है। डॉक्टरों के रात में पोस्ट मार्टम न करने की असली वजह रोशनी होती है। क्योंकि रात में ट्यूबलाइट, एलईडी की कृत्रिम रौशनी में चोट के लाल रंग के बजाए बैगनी रंग दिखाई देता है जिससे जाँच में ये बड़ी परेशानी बन सकती है। वहीं कई धर्मों में रात को अंत्येष्टि नहीं होती। इसलिए कई लोग रात को पोस्टमार्टम नहीं करवाते हैं और दिन का समय माँगा जाता है।
Tags: postmartam, Late Night, Doctors, restrictions
Courtesy: Zee News