फोटो: Times Now News
अक्टूबर 31 से टी1 टर्मिनल पर फिर से शुरू होगा उड़ान संचालन: दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली एयरपोर्ट के संचालक डायल ने अक्टूबर 8 को कहा कि लगभग 18 महीने बंद रहने के बाद अक्टूबर 31 से टी1 टर्मिनल पर उड़ान संचालन फिर से शुरू करेगा। GMR समूह के नेतृत्व वाले DIAL ने कहा, दिल्ली हवाईअड्डे के T3 टर्मिनल और T2 टर्मिनल ने क्रमशः मई 25, 2020 और जुलाई 22, 2021 से उड़ान संचालन को फिर से शुरू किया। तीसरे टर्मिनल पर परिचालन शुरू होने के साथ, दिल्ली हवाईअड्डे पर पूरी तरह से काम शुरू हो जायेगा।
Tags: Delhi Airport, resume flight, Covid-19
Courtesy: Navodaya Times