Attari-Wagah Border

फोटो: The Express Tribune

वाघा बॉर्डर पर "रिट्रीट सेरेमनी" का हिस्सा नहीं बन सकेगी जनता, कोरोना के कारण लिया फैसला

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच भारत-पाकिस्तान की अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा अब आम जनता नहीं बनेगी। बीएसएफ के अधिकारियों ने कोरोना के खतरे के कारण ये फैसला किया है, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से इसमें जनता की एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है। अब जनता बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी नहीं देख सकेगी। इससे पहले मार्च सात 2020 से सितंबर 15 2021 तक इस सेरेमनी में जनता के जाने पर रोक लगाई गई थी।

गुरु, 06 जनवरी 2022 - 08:00 PM / by रितिका

Tags: Retreat Ceremony, Attari-Wagh Border, Coronavirus, Covid-19 guidelines

Courtesy: NDTV News