Doorbell

फोटो: The Newyork Times

आधुनिक डोरबेल लगाना पड़ा महंगा,भरना पड़ सकता है करोड़ों का जुर्माना

इंग्लैंड निवासी 45 वर्षीय जॉन वुडार्ड को कैमरे व माइक्रोफोन युक्त डोरबेल लगाने के लिए एक करोड रुपयों का हर्जाना भरना पड़ सकता है। दरअसल, वुडार्ड कि पड़ोसी डॉ. मैरी फेयर हर्स्ट ने उनपर गोपनीयता का उल्लंघन और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कोर्ट ने इसे डेटा संरक्षण अधिनियम 2018 के साथ सामान्य डेटा संरक्षण विनियमन का उल्लंघन करने का आरोप माना है। संभावना है कि कोर्ट आरोपी को एक लाख पाउंड बतौर हर्जाना देने का आदेश दे सकती है।

गुरु, 14 अक्टूबर 2021 - 05:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: England, World news, Data Privacy, Right to Privacy

Courtesy: Zee News