फोटो: India TV News
ऋषि सुनक को हराकर लिज़ ट्रस बनीं ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री
लिज़ ट्रस अपने प्रतिद्वंद्वी ऋषि सनक को हराकर यूनाइटेड किंगडम के नई प्रधानमंत्री बन गई हैं। सैंतालीस वर्षीय यूके की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। वोटिंग में सुनक को 60,399 वोट मिले जबकि ट्रस ने 81,326 वोट प्राप्त करके जीत दर्ज की। ट्रस सितंबर 6 को बालमोरल में क्वीन से मुलाकात करेंगी। क्वीन ट्रस को सरकार बनाने का न्योता देंगी, जिसके बाद ट्रस प्रधानमंत्री बनेंगी। ट्रस ने अपने भाषण में… read-more
Tags: Liz Truss, new british prime minister, Rishi Sunak
Courtesy: BBC News
फोटो: One India
जन्माष्टमी के अवसर पत्नी के साथ कृष्ण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने आज जन्माष्टमी के मौके पर अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंच कर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। ऋषि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं। ऋषि ने ट्वीटर पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। ऋषि ने लिखा, "आज जन्माष्टमी मनाने के लिए मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया। "
Tags: Rishi Sunak, reached, मंदिर, Janmashtami
Courtesy: Latestly News
फोटो: TOI
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ के सर्वे में विदेश सचिव लिज ट्रस ऋषि सुनक से आगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में विदेश सचिव लिज ट्रस भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश मंत्री ऋषि सुनक पर अपनी बढ़त को बरकरार रखा है। लिज ट्रस ने नए YouGov सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक से 24 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। पार्टी से सदस्यों द्वारा दोनों में से एक को अब 4 अगस्त से सितंबर की शुरुआत तक चलने वाले मतपत्र में प्रधानमंत्री पद के लिए चुना जाएगा।
Tags: Liz trus, Rishi Sunak, YouGov, party
Courtesy: Jagran
फोटो: India Today
ऋषि सुनक ने चीन को बताया दुनिया का सबसे बड़ा खतरा
पीएम उम्मीदवार लिज ट्रस ने ऋषि सुनक पर चीन पर कमजोर रुख करने का आरोप लगाया था। अब उस आरोप पर ऋषि सुनक ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने ना सिर्फ चीन को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बता दिया है बल्कि पीएम बनने पर क्या-क्या एक्शन लिया जाएगा, इसकी जानकारी भी दे दी है। ऋषि सुनक ने स्पष्ट कर दिया है कि जिस तरह से उसने अमेरिका और भारत जैसे देशों को अपना निशाना बनाया है, उसकी नीति स्पष्ट दिखाई पड़ती है।
Tags: PM, Candidate, Liz Tris, China, Rishi Sunak
Courtesy: Amar ujala
फोटो: MSN
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए पेश की दावेदारी
ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं, क्योकि उनकी पार्टी ने अगला नेता बनाने के लिए उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन पीएम पद की रेस में कई नाम चर्चा में हैं। ऋषि ने एक वीडियो में कहा "आइए विश्वास बहाल करें, अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण करें और देश को फिर से जोड़ें।" अगर सुनक ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बनते हैं तो वह इस पद को हासिल करने वाले… read-more
Tags: Rishi Sunak, elected leader, Conservative party, next prime minister, Britain
Courtesy: ABP Live
फोटो: TOI
बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा तो कौन होगा ब्रिटेन का प्रधानमंत्री? ऋषि सुनक इस रेस में सबसे आगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक-एक कर के कई मंत्रियों और अधिकारियों के इस्तीफे के बाद स्कैंडल और तमाम आरोपों का सामना कर रहे बोरिस जॉनसन चारों ओर से घिर गए हैं। अगले प्रधानमंत्री की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक का नाम भी शामिल है, जो चुनाव से पहले कराए गए एक सर्वे में सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार बताए गए थे। उनके अलावा जेरेमी हंट, लिज ट्रूस, नदीम जाहवी, साजिद जाविद और पैनी मॉर्डेंट के नाम शामिल हैं।
Tags: Rishi Sunak, Borris Johnson, PM, Britain
Courtesy: Hindustan
फोटो: Time Magazine
गूगल, फेसबुक जैसी कंपनियों पर भारी टैक्स लगाने की तैयारी कर रहे हैं जी7 देश
जी7 देशों ने एप्पल, गूगल और फ़ेसबुक जैसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों पर 15% कॉरपोरेट टैक्स लगाने का फैसला किया है। ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक की अगुवाई में लंदन में आयोजित जी7 देशों की बैठक में इस करार पर सहमति जताई गई। जून 11-13 तक आयोजित होने वाले कोर्नवाल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में जी7 देशों के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जी7 समूह के सभी देश इस करार पर हस्ताक्षर करेंगे।
Tags: G7 Countries, Rishi Sunak, G7 Finance Ministers, World news
Courtesy: Zee News