rivers toxic metals pollution

फोटो: The Hindu

नदियों में जहरीले मेटल के खतरनाक लेवल के कारण बढ़ा धातु प्रदूषण : रिपोर्ट

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 117 नदियों के अधिकतर निगरानी स्टेशनों में सीसा, लोहा, निकल, कैडमियम, आर्सेनिक, क्रोमियम और तांबा खतरनाक स्तर पर दर्ज हुआ है। गंगा के 33 निगरानी स्टेशनों में से 10 स्टेशनों में भी प्रदूषण का स्तर काफी अधिक देखने को मिला है, जो बेहद चिंताजनक विषय है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2085 तक जलवायु परिवर्तन के नुकसान की गंभीरता भी बढ़ेगी।

सोम, 06 जून 2022 - 11:00 AM / by रितिका

Tags: River, ganga river, river pollution, environment

Courtesy: NDTV News

Ravi River

फोटो: ScoopWhoop.com

दुनिया की सबसे प्रदूषित नदी है लाहौर की रावी नदी: पाकिस्तान

इंग्लैंड की यॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए शोध में पाकिस्तान में लाहौर की रावी नदी दुनिया की सबसे प्रदूषित नदी पाई गई। रावी नदी में दवाओं के सर्वाधिक अंश पाये गये, जो पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज ऑफ यूएस द्वारा प्रकाशित और यॉर्क विश्वविद्यालय में दुनिया की नदियों के फार्मास्युटिकल प्रदूषण पर शोध में नदी में पैरासिटामोल, निकोटीन, कैफीन और मिर्गी, मधुमेह की दवाओं के अंश… read-more

बुध, 16 फ़रवरी 2022 - 03:45 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: River, Ravi river, most polluted river, Lahore, Pakistan

Courtesy: Zee News

महिला ने चप्पल दिखाकर मगरमच्छ को भगाया, वीडियो वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर एक एक बहादुर महिला और मगरमच्छ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नदी के किनारे खड़ी एक महिला चप्पल से मगरमच्छ को भगाते हुये नज़र आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगो ने इस पर खूब मज़ाकिया कमैंट्स भी किये हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर euronews नाम के एक चैनल ने शेयर किया है।

शनि, 20 नवंबर 2021 - 02:35 PM / by अजहर फारूक

Tags: Crocodile, Woman, River, sleeper

Courtesy: Zee News

Chubut River

फोटो: Buenos Aires Times

झील के पानी का रंग गुलाबी होने से परेशान हुए लोग

अर्जेंटीना के दक्षिणी पटागोनिया में कोर्फो झील और चूबूत नदी के पानी का रंग गुलाबी हो गया है। विशेषज्ञों के अनुसार ये सोडियम सल्फेट केमिकल के कारण हुआ है। ये एंटी बैक्टिरियल प्रोडक्ट है, जिसका इस्तेमाल मछलियों की फैक्ट्री में होता है। इसी नदी का पानी झील में आता है। बता दें कि नदी में अपशिष्ट पदार्थ छोड़ने से पहले उसे साफ करना जरूरी होता है, मगर कानून का पालन नहीं होता है।

सोम, 26 जुलाई 2021 - 06:45 PM / by रितिका

Tags: Chubut River, River, Argentina, environment

Courtesy: NBT News

RIVER

फोटो: Khas Khabar

कनाडा के डॉसन सिटी की एक नदी में भरा है ढेर सारा सोना

कनाडा के डॉसन सिटी में स्थित क्लोनडाइक नदी की तलहटी में ढेर सारा सोना भरा हुआ है। वर्ष 1896 में जॉर्ज कार्मेक, डॉसन सिटी चार्ली और स्कूकम जिम मेसन ने सोना होने की बात कबूली थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद शहर में सोना खोजने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। शहर की आबादी 1898 में रातों रात 1500 से बढ़कर 30,000 हो गई। सोने की खोज कर रहे लोग, कई दशकों से यही काम करते आ रहे हैं।

गुरु, 10 जून 2021 - 07:25 PM / by अंज़र हाशमी

Tags: Canada, River, gold, DOSEN CITY

Courtesy: Khas Khabar

Bangladesh Boat Accident

फोटो: CNN

बांग्लादेश: दूसरी नौके से टकराकर डूबी डबल डेकर नाव

बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के मदनपुर के पास शितलाक्षी नदी में एक मालवाहक जहाज से टकराकर 50 से अधिक यात्रियों को ले जाने वाली डबल डेकर नाव डूब गई। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 12 से ज़्यादा लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है। यह घटना रविवार को हुई। स्थानीय सरकारी अधिकारी नाहिदा बरेक ने बताया की दुर्घटना का कारण पता करने के लिए सात सदस्यीय पैनल को जिम्मा सौंपा गया है।

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 03:50 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Bangladesh, boat accident, River, World news

Courtesy: Jagran