फोटो: The Times of India
लालू प्रसाद यादव फिर चुने गए आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
लालू प्रसाद यादव लगातार 12वीं बार निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए है। उनके खिलाफ किसी का भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ था। बता दें कि ये बैठक दिल्ली में हो रही है। इस सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगादनंद सिंह के शामिल ना होने पर बीजेपी ने आरजेडी पर हमला बोला है। माना जा रहा है कि सिंह अपने बेटे सुधाकर सिंह द्वारा इस्तीफा लिए जाने से नाराज है इसलिए बैठक में नहीं आए।
Tags: RJD, RJD Chief, Lalu Prasad, RJD Leader
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Hindustan
बहुमत परीक्षण से पहले राजद नेताओं पर सीबीआई का छापा, फाइनेंसर भी घेरे में
बिहार विधानसभा में महागठबंधन द्वारा आज बहुमत साबित किया जाना है लेकिन उससे पहले राजद के 5 नेताओं के घर सीबीआई के छापेमारी हुई है। रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़े इस छापे में सीबीआई ने 2 राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना का ठिकाना चुना है। वहीं, दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय ने खनन घोटाले में एक्शन लेते हुए झारखंड के रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर छापेमारी की है।
Tags: RJD, Bihar, Floor Test, CBI
Courtesy: Dainik bhaskar
फ़ोटो: Hindustan
बिहार: कोर्ट में कार्तिकेय सिंह को करना था सरेंडर, राजभवन पहुंचकर ले ली कानून मंत्री की शपथ
बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है जिसने भूचाल मचा दिया है। दरअसल नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को अपहरण के एक केस में अगस्त 16 के दिन दानापुर कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन वे उस दिन मंत्री पद की शपथ लेने राजभवन पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कार्तिकेय सिंह बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी है और राजद से उन्हें मंत्री पद मिला है।
Tags: Kartikeya Singh, Bihar, Law Ministry, RJD
Courtesy: Indiatv
फोटो: jantaserishta
बिहार में आज होगा कैबिनेट विस्तार, तेजप्रताप समेत ये लेंगे शपथ
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का कैबिनेट विस्तार अगस्त 16 को किया जाएगा। नई सरकार में मंत्रीपद के बंटवारे पर तेजस्वी और नीतीश में सहमति बन गई है, जिसके बाद कैबिनेट विस्तार होगा। नए मंत्रीमंडल में तेजप्रताप को भी शामिल किया जाएगा। आरजेडी से कुल 15 मंत्रियों को शपथ दिलाए जाने की संभावना है। जबकि जेडीयू से 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। अन्य पार्टियों को भी मंत्री पद दिए जाएंगे।
Tags: Nitish Kumar, RJD, Bihar Politics
Courtesy: AajTak
NEWSWING
लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने किया गिरफ्तार
लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव के पैतृक घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। सीबीआई की टीम ने भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। भोला यादव को सीबीआई ने दिल्ली में गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी रेलवे में नौकरी देने के लिए जमीन संबंधित मामले में की गई है। सीबीआई जुलाई 27 को भी देश में चार जगहों पर छापेमारी कर रही है। भोला 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे है।
Tags: Lalu Yadav, RJD, Bhola Yadav, CBI, CBI Raid
Courtesy: news 18
फोटो: Jagran English
लालू यादव एयर एंबुलेंस के जरिए लाए गए दिल्ली, हाथ में आया है फ्रैक्चर
राजद नेता लालू प्रसाद यादव को पटना के अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया है। पटना में गिरने के बाद उनके हाथ में फ्रैक्चर आया है। इससे पहले लालू यादव के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे तेजस्वी से फोन पर ली थी। नीतीश कुमार भी लालू यादव की सेहत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।
Tags: Lalu Yadav, RJD, Nitish Kumar, Delhi
Courtesy: ndtv
फोटो: News Day Express
लालू की अध्यक्षता में तेजस्वी यादव को मिली आरजेडी में बड़ी जिम्मेदारी
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की उपस्थिति में मई 31 को 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर हुई बैठक में फैसला किया गया है कि तेजस्वी यादव नीतिगत फैसले लिया करेंगे। बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के नेता आलोक मेहता ने बताया कि तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता है। उन्हें फैसले लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
Tags: RJD, Lalu Prasad Yadav, Tejaswi Yadav, RJD Chief
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Abp
राजद सुप्रीमो लालू यादव के साले साधु यादव को कोर्ट ने सुनाई 3 वर्ष की सजा
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले और पूर्व विधायक साधु यादव को कोर्ट ने वर्ष 2001 के मामले में मई 30 को 3 साल की सजा सुनाई है। जनवरी 2001 में साधु यादव ने संयुक्त परिवहन कार्यालय में अधिकरियों के साथ मारपीट की थी। साधु यादव पर गोली चलाकर दहशत फैलाने, रंगदारी न देने पर मारपीट करने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था।
Tags: RJD, Lalu Yadav, Sadhu Yadav, Court
Courtesy: Hindustan
फोटो: Indiatv News
जातिगत जनगणना को लेकर जेडीयू, आरजेडी समेत कई पार्टियों ने किया भारत बंद
जातिगत जनगणना को लेकर मई 25 को बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्प्लॉयीज फेडरेशन ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसी बीच कई राजनीतिक पार्टियों (जेडीयू, आरजेडी, समाजवादी पार्टी) की सर्वदलीय बैठक भी होने वाली है, जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाया है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओणप्रकाश राजभर ने कहा कि भारत बंद बुलाने से पूर्व अगर संगठन ने हमसे कहा होता तो हम भी समर्थन करते।
Tags: Bharat Bandh, om prakash rajbhar, RJD
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Aajtak
इस्तीफे के एलान के बाद राबड़ी देवी के घर शिफ्ट हुए तेजप्रताप यादव
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख यादव परिवार में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ तेजप्रताप यादव पर पार्टी पदाधिकारियों से मारपीट के आरोप लगे है तो एक तरफ वो अपने इस्तीफे का एलान भी कर चुके है। ऐसे में तेजप्रताप अब अपनी मां राबड़ी देवी के घर शिफ्ट हो गए है और जानकारी के अनुसार लालू यादव के घर आने तक वे यही रहेंगे। बता दें की अप्रैल 25 को तेजप्रताप ने इस्तीफे का एलान किया था।
Tags: Lalu Prasad, Tejpratap Yadav, RJD
Courtesy: Live hindustan