फोटो: Punjab Kesari
नागपुर में कार के खड़े ट्रक से टकराने से 3 की मौत, 6 घायल: महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कार के एक खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। सड़क दुर्घटना जुलाई 9 की शाम को नागपुर से 60 किमी दूर स्थित अरोली पुलिस स्टेशन सीमा के तहत रामटेक-भंडारा रोड पर हुई। अरोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ट्रक चालक ने बिना किसी संकेतक का उपयोग किए, लापरवाही से वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया था।
Tags: Car, stationary truck, Nagpur, Death, Injured, Road accident, Maharashtra
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Bansal News
जिंद में सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, कई घायल: हरियाणा
हरियाणा के जींद में आज राज्य परिवहन और एक कार के बीच टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। हादसा जींद-भिवानी रोड पर बीबीपुर गांव के पास हुआ। सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया और कुछ का इलाज जींद में किया जा रहा है।
Tags: Haryana, Road accident, Dead, Injured, jind
Courtesy: ABP Live
फोटो: Latestly
सड़क दुर्घटना में हुई 'दिल से बुरा लगता है' फेम यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत, जांच जारी
लोकप्रिय यूट्यूबर देवराज पटेल का 22 साल की उम्र में रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक घातक दुर्घटना के बाद निधन हो गया। सामग्री निर्माता के YouTube पर 444K फॉलोवर हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, जून 26 की दोपहर 3:30 बजे जब यह हादसा हुआ तब पटेल मोटरसाइकल की पिछली सीट पर बैठे थे। वह अपने चैनल 'दिल से बुरा लगता है' के लिए एक वीडियो फिल्माकर नवा रायपुर से लौट रहे थे। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के… read-more
Tags: youtuber devraj patel, dies, Road accident, Raipur
Courtesy: Jagran News
फोटो: Latestly
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बस के गहरी खाई में गिरने से हुई 7 लोगों की मौत: जम्मू-कश्मीर
अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के आज सुबह जज्जर कोटली इलाके में गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी। सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अशोक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि, घायल यात्रियों को अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। शवों को भी अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक क्रेन को यहां बुलाया गया है जो यह देखेगी कि बस के नीचे कोई दबा तो नहीं है।
Tags: Jammu and Kashmir, Road accident, Bus, amritsar to katra
Courtesy: One India
फोटो: India TV News
सड़क दुर्घटना में हुई टीवी अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की मौत
साराभाई बनाम साराभाई, सीआईडी, अदालत जैसे लोकप्रिय टीवी शो में भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली वैभवी उपाध्याय की सड़क कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह 32 साल की थीं। अंतिम संस्कार आज सुबह 11 बजे मुंबई में होगा। दुर्घटना के समय वैभवी अपने मंगेतर के साथ हिमाचल प्रदेश में यात्रा कर रही थी। निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दुखद समाचार साझा किया और बताया कि अभिनेत्री उत्तर भारत में एक… read-more
Tags: vaibhavi upadhyaya, passes away, Road accident
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Lokmat News
असम की 'लेडी सिंघम' जुमोनी राभा की सड़क हादसे में मौत, सीबीआई करेगी हादसे की जांच
असम पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा की मई 15 की तड़के असम के नौगांव क्षेत्र में कंपार्टमेंट ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने उसकी मौत को 'रहस्यमयी' करार दिया है और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। हिंदी पुलिस फिल्मों के बाद प्रमुख रूप से 'वुमन सिंघम' या 'दबंग कॉप' के रूप में जानी जाने वाली 30 वर्षीय जूनमोनी राभा अपनी निजी कार में अकेली थी और घटना के समय वर्दी में नहीं थी।
Tags: Assam, lady singham, junmoni rabha, KILLED, Road accident
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Latestly
छत्तीसगढ़: बालोद में एसयूवी-ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक एसयूवी के एक ट्रक से टकरा जाने से पांच महिलाओं और दो बच्चों सहित ग्यारह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पीड़ित धमतरी जिले के सोरम-भटगांव गांव के रहने वाले थे और एक शादी में जा रहे थे। दुर्घटना बुधवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पुरूर थाना क्षेत्र के जगतारा गांव के पास हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया… read-more
Tags: Chhattisgarh, Road accident, 11 dead, suv truck collision, Balod
Courtesy: NDTV Hindi
फोटो: Latestly
छह साल पुराने स्कूटर को 1 किमी तक घसीटता ट्रक, वीडियो वायरल
महोबा जिले में एक ट्रक छह साल की बच्ची को लगभग 1 किमी तक घसीटता हुआ ले गया। फरवरी 26 को एक हादसे में बुजुर्ग उदित नारायण चनसौरिया और उनके पोते सात्विक की मौत हो गई। नारायण की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन जिस ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मारी, वह छह वर्षीय सात्विक को 1 किमी तक घसीटता ले गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रक को रोका, जिसके बाद चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Tags: Uttar Pradesh, truck, dragged, scooty, Road accident
Courtesy: Aajtak News
फोटो: Latestly
सीधी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने 3 बसों को टक्कर मारी, 12 की मौत, 39 घायल; MP
सीधी जिले में सड़क किनारे खड़ी तीन बसों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए। डीएम सीधी ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को बसें ले जा रही थीं। ट्रक का टायर फटने से यह घटना हुई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।" सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया।
Tags: Madhya Pradesh, Road accident, truck, sidhi district, CM Shivraj Singh Chouhan
Courtesy: Raj Express
फ़ोटो: The sportsgrail
स्काईलॉर्ड के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्युदय की सड़क दुर्घटना में मौत
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर सोहागपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में स्काईलॉर्ड के नाम से मशहूर गेमिंग यूट्यूबर अभ्युदय मिश्रा की मौत हो गई है। गौरतलब है कि अभ्युदय के यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर है और उनकी मौत की खबर से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अभ्युदय के साथ यह सड़क दुर्घटना उनके मध्यप्रदेश टूर पर हुई है जिसे मध्यप्रदेश के पर्यटन विभाग ने ही स्पॉन्सर… read-more
Tags: Skylord, Youtuber, abhyuday singh, Road accident
Courtesy: News18hindi