Nitin gadkari

फ़ोटो: Mint

गडकरी ने किया 9240 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास: छत्तीसगढ़

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अप्रैल 21 को रायपुर में आयोजित एक शासकीय कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। अपने इस दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्य में 9240 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। उन्होंने एलान किया कि आगामी पांच साल में छत्तीसगढ़ की सड़कें अमेरिका जैसी हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं छत्तीसगढ़ सरकार से कहता हूं कि एक लाख करोड़ की रोड 2024 तक बनाऊंगा।

शुक्र, 22 अप्रैल 2022 - 04:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Nitin Gadkari, Chattisgarh, Road Development

Courtesy: Indiatv

Road

फोटो: Mint

पहली बार बनाई गई स्टील से सड़क: गुजरात

गुजरात में हजीरा पोर्ट के पास देश की पहली छह लेन की स्टील की सड़क का निर्माण हुआ है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के आधार पर इंजीनियर्स और रिसर्च टीम ने एक किलोमीटर लंबी इस सड़क को ट्रायल के लिए बनाया है जिसकी सफलता के बाद अन्य राज्यों में इसे बनाया जाएगा। इस सड़क पर ट्रायल के तौर पर रोज 1000 से अधिक ट्रल 18 से 30 टन वजन लेकर गुजरे मगर सड़क में कोई बदलाव नहीं आया।

रवि, 27 मार्च 2022 - 11:20 AM / by रितिका

Tags: Gujarat, Gujarat Government, Road Development, Road transport and highways

Courtesy: News 18 Hindi

Atal Tunnel

फोटो: Mint

अटल टनल में प्रवेश के लिए वाहनों को देना होगा ग्रीन टैक्स

हिमाचल सरकार ने सितंबर दस से अटल टनल में प्रवेश करने वाले पर्यटक वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। बाहरी पर्यटक गाड़ियों के साथ अन्य रोजमर्रा के वाहनों से भी टैक्स वसूला जाएगा। रोजमर्रा के वाहनों को टैक्स से छूट पाने के लिए प्रशासन से पास बनवाना होगा। बता देेंं कि टैक्स द्वारा वसूली गई राशि को पर्यटकों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च किया जाएगा।

रवि, 12 सितंबर 2021 - 09:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: atal tunnel, Green tax, Road Development, Tourist

Courtesy: Zee Business

Roads in India

फोटो: India.com

सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च होंगे 15 लाख करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इंडो-यूएस पार्टनरशिप विजन समिट में कहा कि सड़क एवं परिवहन मंत्रालय अगले दो वर्षों में सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 15 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा। उन्होंने बताया कि, सरकार सड़क निर्माण में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति पहले ही दे चुकी है, जिसकी वजह से विदेशी कंपनियां भी सड़क निर्माण में रुचि दिखा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनका मंत्रालय प्रतिदिन 40 किमी राजमार्ग निर्माण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।

मंगल, 04 मई 2021 - 01:34 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Road Development, Summit, Nitin Gadkari, Central Government

Courtesy: Drive Spark

Indo Bhutan Border

फोटो: Wikimedia commons

इंडो-भूटान बॉर्डर: परेशान हैं देश के आखिरी गांव के लोग

भारत-भूटान सीमा के पास बरसात के दौरान नदियों में काफी ज्यादा पानी भर जाता है जिससे सीमा पर देश के आखिरी गांव मयनागुड़ी में बाढ़ का खतरा रहता है यहाँ ख़राब सड़कें, पीने के लिए साफ पानी जैसी कई समस्याए है, बरसात के दौरान कई बार पानी के तेज बहाव से नदियों के किनारे के घर बह जाते हैं। कोविड की वजह से पर्यटकों का आना काफी कम हो गया है और लोगो की कमाई पर भी प्रभाव पड़ा हैं। उग्रवाद से प्रभावित होने की वजह से यहाँ विकास धीरे हो रहा हैं।
 

सोम, 05 अप्रैल 2021 - 06:01 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Assam, indo-bhutan border, last village, Myanaguri, Road Development

Courtesy: Zee News

Road development

फ़ोटो: Pixabay

उत्तराखंड: चीन सीमा से सटे भारत के आखिरी गांव तक सड़क बनाएगा कोल इंडिया

उत्तराखंड में सड़क निर्माण को लेकर कोल इंडिया लिमिटेड एवं श्री केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बद्रीनाथ के बीच मार्च 30 को एक एमओयू साइन किया गया है जिसके तहत कोल इंडिया उत्तराखंड से सटी चीन सीमा तक सड़क का निर्माण करेगा। 19 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली इस परियोजना से करीब 90 गांव प्रभावित होंगे व ये सीमा पर अंतिम गांव मानागांव तक जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सड़क परियोजना से दूर-दराज के गांव में विकास की लहर आएगी।

बुध, 31 मार्च 2021 - 09:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Coal india, Road Development, Uttarakhand

Courtesy: Live hindustan

Burning car

फ़ोटो: Istockphoto

छत्तीसगढ़: सड़क निर्माण में लगे 12 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में सड़क निर्माण की खिलाफत करते हुए नक्सलियों ने निर्माण में लगे 12 वाहनों को आग लगा दी। बस्तर क्षेत्र के एसपी सुंदरराज पी के मुताबिक कोंडागांव के बतराली और छेरबेड़ा गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा था, जो नक्सलियों को रास नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गई लेकिन नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए थे।

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 02:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Naxal, Chhattisgarh, Road Development

Courtesy: Punjab kesari

NHAI Project

फोटो: Momspresso

NHAI की 888 सड़क परियोजनाएं हैं पीछे, सड़क मंत्रालय ने कहा नई की बजाए अधूरे पर ध्यान दें

संसद के पटल पर मार्च 9 को पेश की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार हाई-वे विस्तार कार्यक्रम को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 888 परियोजनाएं देरी से चलाया जा रहा है। जिसको देखकर यातायात, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति ने कहा कि सड़क परियोजनाओं का बजट 3,15,373.3 करोड़ रुपए है जिनकी कुल लंबाई 27,665 किलोमीटर है एवं आने वाले वर्षों में एनएचएआई के 97,000 करोड़ के ऋण सेवा दायित्व को देखकर ‘परेशान’ है। इस पर मंत्रालय ने एनएचएआई को नई… read-more

गुरु, 11 मार्च 2021 - 12:22 PM / by Shruti

Tags: Road Development, NHAI, Road transport and highways, National Highway Project

Courtesy: The Print News

National Highways

फोटो: Google

जल्द ही पूरे होंगे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य व परियोजना, मोदी सरकार की पहल 

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में आ यही अड़चनों के दूर होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्य सड़कों को दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग  में बदलने की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू कर दी है। इसमें पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों की 10,000 किलोमीटर सड़कों को राजमार्ग बनाने की घोषणा की गई थी। सड़क परिवहन मंत्रालय ने अक्टूबर 26 को सभी निर्देश राज्यों के प्रमुख सचिवों व विभागाध्यक्षों को भेज दिए है‌।

 

गुरु, 29 अक्टूबर 2020 - 11:02 AM / by तूलिका स्वाति

Tags: Road Development, Modi Government, Highway, Road transport and highways

Courtesy: Live Hindustan

PM Modi

फ़ोटो: Deccan herald

पीएम मोदी ने किया 516 करोड़ की लागत से निर्मित कोसी महासेतु का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 18 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कोसी नदी पर निर्मित महासेतु का उद्घाटन किया। इस महासेतु की लागत करीब 516 करोड़ रुपए है। इस महासेतु के उद्घाटन के साथ ही पीएम मोदी ने सितंबर 18 को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सुपौल के सरायगढ़ से आसनपुर कुपहा के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि इस रेल मार्ग से 298 किमी की दूरी महज़ 22 किमी रह जायेगी।

शुक्र, 18 सितंबर 2020 - 10:49 AM / by आकाश तिवारी

Tags: PM Modi, Bihar, Road Development

Courtesy: Live hindustan