Artemis 1

फ़ोटो: space.com

जल्द लॉन्च होगा नासा का सबसे शक्तिशाली रॉकेट "Artemis 1"

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा आज अपना सबसे शक्तिशाली रॉकेट "Artemis 1" लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल यह टेस्ट फ्लाइट होगी जिसे ओरियन स्पेसक्राफ्ट द्वारा फ्लोरिडा केप कैनावेरल लॉन्च कॉम्प्लेक्स से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, खास बात ये है कि ये चांद पर इंसानों को भेजने से पहले ये नासा की पहली टेस्ट फ्लाइट होगी, जिसमें कोई क्रू यानी की इंसान नहीं जाएगा। बता दें कि artemis 1 के लिए अमेरिका काफी सालों से मेहनत कर रहा है।

सोम, 29 अगस्त 2022 - 03:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: NASA, Rocket, Artemis Mission, United States Of America

Courtesy: Aajtak

Pinaka rocket test

फोटो: The Indian Express

भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा, पिनाका अपग्रेड रॉकेट का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय सेना ने अगस्त 22 को अपनी ताकत में बढ़ोतरी करते हुए पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक पिनाका रॉकेट की फायरिंग दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। ये रॉकेट 45 किलोमीटर तक टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने में सक्षम है। इसपर 100 किलो तक वारहेड लोड हो सकता है। परीक्षण के दौरान रॉकेट ने सभी निशाने सटीक लगाए है। ये भारीय सेना की ताकत में कई गुणा इजाफा करेगा।

मंगल, 23 अगस्त 2022 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Indian Army Chief, Army, Pinaka, Rocket

Courtesy: AajTak News

Isro

फोटो: Hindustan Times

भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च वीहकल को करेगा लॉन्च

भारत अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने घोषणा की है कि वह अगस्त 7 को बहुप्रतीक्षित नए रॉकेट, स्मॉल सेटेलाइट लॉन्च वीहकल को लॉन्च करेगा। महामारी के कारण प्रक्षेपण में देरी हुई है, लेकिन इसे भारत के 75वें वर्ष के स्वतंत्रता समारोह के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एसएसएलवी के आने के बाद, बड़ा व्यावसायिक बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। घरेलु और विदेशी कस्टमर्स के डिमांड को पूरा करने के लियचे छाटे सेटेलाइट का मार्केट तेजी से बढ़ा है।

गुरु, 04 अगस्त 2022 - 06:41 PM / by Pranjal Pandey

Tags: ISRO, Rocket, SSLV, Sattelite

Courtesy: Amar ujala

Elon Musk

फ़ोटो: CNN

अमेरिकी सेना ने एलन मस्‍क की कंपनी के साथ किया समझौता

अमेरिकी सेना ने एलन मस्‍क की कंपनी के साथ समझौता किया गया है। जिसमें अमेरिकी हथियारों और अन्‍य सैन्‍य साजो-सामान को दुनिया में कहीं भी 60 मिनट के अंदर सामान पहुंचाया जा सकता है। अगर यह सफल रहता है तो मस्‍क की कंपनी स्‍पेसएक्‍स सैन्‍य रॉकेट का निर्माण शुरू कर सकती है। इससे चीन के साथ जंग की सूरत में प्रशांत महासागर में तत्‍काल मदद भेजी जा सकेगी।

गुरु, 23 जून 2022 - 03:25 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SpaceX, Elon Musk, America, Military, Rocket

Courtesy: News18

Space tourism

फोटो: Roger Launius's Blog

जल्द ही रॉकेट में बैठकर अंतरिक्ष यात्रा करना होगा संभव

रॉकेट स्टार्टअप कंपनी 'अग्निकुल कोस्मोस' जल्द ही भारत से अंतरिक्ष यात्रा शुरू करने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ाने वाली है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन,(इसरो) से रॉकेट बनाने और उसकी परीक्षण का अधिकार मिलने के बाद कंपनी के सीईओ और सह संस्थापक श्रीनाथ रविचंद्रन ने रॉकेट टेस्टिंग को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए उपभोक्ताओं को सस्ती सुविधा देने की बात कही है। सरकार द्वारा अंतरिक्ष विभाग का किसी प्राइवेट कंपनी के साथ किया गया यह दूसरा समझौता है।… read-more

सोम, 04 अक्टूबर 2021 - 04:05 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Space, ISRO, outer space, Rocket

Courtesy: Jagran news

Jeff Bezos

फोटो: INC

कल अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस

दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस जुलाई 20 को अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले हैं। ब्लू ओरिजिन का अंतरिक्ष रॉकेट अमेरिका के पश्चिमी टेक्सास के रेगिस्तान में लॉन्च साइट वन से उड़ान भरेगा। यात्रा में जेफ बेजोस के साथ 3 अन्य यात्री भी होंगे। न्यू शेफर्ड करीब 11 मिनट तक उड़ान भरेगा। इस दौरान रॉकेट के अंदर की सभी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

सोम, 19 जुलाई 2021 - 03:10 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Jeff Bezos, space walk, Rocket

Courtesy: Aajtak News

Pinaka Rocket Launcher

फोटो: Guarding India

स्वदेशी रॉकेट पिनाका का हुआ सफल परीक्षण

भगवान शंकर के धनुष पिनाक के नाम पर विकसित रॉकेट 'पिनाका' का डीआरडीओ ने सफल परीक्षण किया है। इससे 45 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सकेगा। पिनाका रॉकेट मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम से लॉन्च किया जाता है, इस लॉन्चर से मात्र 44 सेकंड्स में 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं। इसे  पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है, जिससे सेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा।  

शनि, 26 जून 2021 - 11:45 AM / by अमन शुक्ला

Tags: DRDO, Rocket, Pinaka, भारतीय सेना

Courtesy: LiveHindustan

Kerala Women

फोटो: India Tv

भारत आएगा हमास द्वारा रॉकेट हमले में मारी गई भारतीय महिला का शव

हमास के रॉकेट द्वारा इजरायल में मारी गई भारतीय महिला सौम्या संतोष का शव मई 15 को भारत पहुंच जाएगा। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विमान द्वारा शव को पहले दिल्ली लाया जाएगा, उसके बाद केरल में उनके घर पहुंचा दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान वह अपने पति से वीडियो कॉल पर बात कर  रही थीं।

शुक्र, 14 मई 2021 - 08:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: israel-palestine issue, India, Rocket, Kerala

Courtesy: Live Hindustan

Gaza Attack

फोटो: The Guardian

फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी है हिंसक संघर्ष

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जारी के बीच देर रात हमास ने इजराइल के तेल अवीव, एशकेलोन और होलोन शहर पर रॉकेट से हमला कर दिया। इस हमले में एक भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हो गई है। जवाबी हमला करते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमाल की पॉलिटिकल विंग की 13 मंजिला इमारत को उड़ा दिया। हालांकि हमास द्वारा दागे अधिकतर रॉकेट को आयरन डॉम से हवा में ही नष्ट कर दिया गया।

बुध, 12 मई 2021 - 01:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Palestine, Israel, Rocket, War

Courtesy: Bhaskar News

Israel Attack

फोटो: The Economic Times

इजराइल ने हमास पर किया राॅकेट से हमला, 9 बच्चे और 24 फिलिस्तीनी ने गंवाई जान

इजराइल द्वारा गाजा की ओर हमला कर चरमपंथियों को निशाना बनाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 9 बच्चों के अलावा 24 फिलिस्तीनी के मरने की पुष्टि की है। दूसरी ओर गाजा के चरमपंथियों ने 200 राॅकेट दागे है, जिसमें इजराइल के 6 आम नागरिकों की मौत हो गई है। इस धमाके से 24 घंटों में 700 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तरफ से मई 11 को इसकी चेतावनी दी गयी थी।

बुध, 12 मई 2021 - 08:54 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Israel, Gaza Strip, benjamin netanyahu, Rocket

Courtesy: News 18