Rod

फ़ोटो: Unsplash

निर्यात बढ़ने से सरिया के दाम में आई भारी कमी

भारत में सरिया के आयात घटने और निर्यात बढ़ने से इसके रेट में तेजी से अंतर आना शुरू हो गया है। तकरीबन दो से चार हजार रुपये प्रति टन की गिरावट इस्पात में दर्ज की गई है। हफ्तेभर पहले 74,000 रुपये प्रति टन बिक रहीं सरिया की कीमतें अब घटकर 70,000 से 72,000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई हैं। कारोबारियों का कहना है कि सरकारी नीति में इस बार हुआ बदलाव बाजार पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। 

सोम, 23 मई 2022 - 06:02 PM / by Pranjal Pandey

Tags: iron, rod, business, Import, Export

Courtesy: Jagran