Federer and Nadal

फोटो: Onmanorana

रोजर फेडरर के विदाई मैच में नडाल भी हुए इमोशनल

विश्व के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस को सितंबर 23 को खेले गए अंतिम मुकाबले के बाद अलविदा कह दिया है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में रोजर फेडरर राफेल नडाल के साथ टीम में खेलते हुए दिखे। हालांकि जोड़ी मैच नहीं जीत सकी मगर मैच के बाद फेडरर के साथ नडाल भी आंसू बहाते हुए दिखे। बता दें कि रोजर फेडरर तीसरे सबसे अधिक ग्रैंडस्लैम जितने वाले खिलाड़ी है।

शनि, 24 सितंबर 2022 - 06:15 PM / by रितिका

Tags: Roger Federer, TENNIS, Tennis PLayer, Rafael Nadal

Courtesy: ABP Live

Roger Federer

फोटो: India TV News

लेवर कप के बाद टेनिस से सन्यास लेंगे रोजर फेडरर

रोजर फेडरर ने सितंबर 15 को एक संन्यास लेने की घोषणा की। नेक्स्ट वीक का लेवर कप उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, पिछले कुछ सालों में उनको काफी चोटों और सर्जरी से गुजरना पड़ा है, इसके बावजूद उन्होंने बार-बार वापसी का प्रयास किया लेकिन अब ये साफ हो गया है कि वो 41 साल के हो चुके हैं, अब समय आ गया है कि वो टेनिस को अलविदा कह दें।

शुक्र, 16 सितंबर 2022 - 09:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: TENNIS, Roger Federer, announced, retirement

Courtesy: Times Now Hindi

Roger Federer

फोटो: Punjab Kesari

टेनिस इतिहास में पहली बार रोजर फेडरर को नहीं मिली कोई रैंकिंग

एटीपी रैंकिंग (मेन सिंगल्स) में इस वर्ष रोजर फेडरर को जगह नहीं मिली है। 25 वर्षों के इतिहास में ये पहला मौका है जब फेडरर इस लिस्ट से बाहर हुए है। वहीं सातवां विंबलडन जीतने वाले नोवाक जोकोविच को सातवें नंबर पर जगह मिली है। इस लिस्ट में रूस के दानिल मेदवेदेव पुरुषों में शीर्ष खिलाड़ी बने है। फेडरर ने पिछले वर्ष विंबलडन क्वार्टर फाइनल के बाद कोई मैच नहीं खिला है, जिस कारण उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

मंगल, 12 जुलाई 2022 - 04:10 PM / by रितिका

Tags: Roger Federer, TENNIS, Novak Djokovic, Wimbeldon

Courtesy: news 18

Rafael Nadal

फोटो: India Today

राफेल नडाल ने जीता 21वां ग्रैंड स्लैम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी

टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल में जनवरी 30 को रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को हराकर इतिहास रच दिया है। नडाल दुनिया के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने 21 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किये हों। उन्होंने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड है। बता दें कि नडाल का यह सिर्फ दूसरा ही ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है।

सोम, 31 जनवरी 2022 - 05:01 PM / by अजहर फारूक

Tags: Rafael Nadal, austrailian open, Grand Slam Singles, Roger Federer

Courtesy: Dainik Bhaskar

Roger Federer

फोटो: INDIAN EXPRESS

चोट के कारण रोजर फेडरर ने लिया फ्रेंच ओपन नहीं खेलने का फैसला

नाओमी ओसाका के फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने भी टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। मई 5 को तीसरा मैच होने के बाद उनके घुटनों में दिक्कत हो गई थी। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "अपनी टीम से बातचीत करने के बाद ही मैंने हटने का निर्णय लिया।… read-more

सोम, 07 जून 2021 - 09:45 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Roger Federer, French Open, injury, Lawn Tennis

Courtesy: Dainik Bhaskar

Roger Federer

फोटो: Sky Sports

फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुँचे रोजर फेडरर

टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में अपने प्रतिद्वंदी डोमिनिक कोपफर को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 68वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश करने का रिकॉर्ड बनाया है। दूसरे पायदान पर नोवाक जोकोविच (54) और तीसरे पर राफेल नडाल (50)  हैं। बीस बार ग्रैंडस्लैम विजेता रोजर फेडरर फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में नौवें रैंकिंग वाले मैटियो बेरेटनी का सामना करेंगे।

रवि, 06 जून 2021 - 03:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Roger Federer, French Open 2021, TENNIS, sports

Courtesy: Navbharat Times

Geneva open 2021

फोटो: The Guardian

एंदुजार ने 20 बार ग्रैन्ड स्लैम विजेता रह चुके फेडरर को जेनेवा ओपन में हराया

जिनेवा ओपन 2021 टेनिस टूर्नामेंट मे पाब्लो एंदुजार ने 20 बार ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रह चुके रोजर फेडरर को 3 सेट में मात दे दी है। स्पेन के पाब्लो ने इस मैच में 6-4, 4-6, 6-4 से जीत हासिल की हैं। इस जीत के साथ एंदुजार ने क्ले कोर्ट पर अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखा है। मई 30 से फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट होने वाला है। जेनेवा ओपन की शुरुआत में ही उनको हार का सामना करना पड़ा।

गुरु, 20 मई 2021 - 08:50 AM / by अंज़र हाशमी

Tags: Roger Federer, TENNIS, Geneva Open 2021, champions

Courtesy: Dainik Bhaskar

nadal v/s novac

फोटो: Tennis World USA

जोकोविच को हराकर नडाल बनें 10वीं बार इटैलियन ओपन चैम्पियन

स्पेन के राफेल नडाल ने इटैलियन ओपन के फाइनल में जोकोविच को हराकर रिकॉर्ड 10वीं बार इटैलियन ओपन जीत लिया है। नडाल ने यह मुकाबला 7-5, 1-6, 6-3 से अपने नाम कर लिया। अब दोनों की निगाहें मई 24 से शुरू होने वाले  फ्रेंच ओपन पर होंगी। टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल और रोज़र फेडरर (20-20) के नाम है। इसके बाद जोकोविच के नाम 18 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।

सोम, 17 मई 2021 - 10:32 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: TENNIS, Rafael Nadal, Novak Djokovic, Roger Federer, Grand Slam Singles

Courtesy: Dainik Bhaskar

Nadal-Federer

फोटो: Essentially Sports

खिलाड़ी नोवाक और पोस्पिसिल के प्रस्ताव पर फेडरर-नडाल ने उठाये सवाल

नोवाक जोकोविच और वासेक पोस्पिसिल ने पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नए समूह के गठन के लिए प्रस्ताव रखा है। रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एटीपी खिलाड़ी परिषद के सदस्यों के साथ-साथ खेल का संचालन करने वाली अन्य इकाईयों ने भी उनके इस प्रस्ताव के विरोध में आवाज उठाई है। उन्होंने अगस्त 29 को एक बयान में कहा की, ''यह अधिक से अधिक सहयोग का समय है, विभाजन का नहीं।''

 

रवि, 30 अगस्त 2020 - 02:48 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Roger Federer, Rafael Nadal, Novak Djokovic