फ़ोटो: Car&Bike
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को जल्द किया जा सकता है लॉन्च, कंपनी की सबसे किफायती होगी यह बाइक
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इसकी कीमत भी कम रखी जा सकती है। इस मोटरसाइकिल की भारत की सड़कों पर लंबे समय से टेस्टिंग हो रही है।आगामी हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की तीसरी मोटरसाइकिल होगी जो कंपनी के नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को 1.5 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये बाइक, पल्सर 200, टीवीएस अपाचे 160 को टक्कर देगी।
Tags: Royal Enfield, Hunter, Bike, Launch
Courtesy: News18
फ़ोटो: Zigwheels
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बिक्री की तुलना में 133 फीसदी की रही वृद्धि
रॉयल एनफील्ड ने मई 2022 में 63,643 मोटरसाइकिलों की बिक्री की सूचना दी है, यह मई 2021 में कंपनी की तरफ से बेची गईं 27,294 मोटरसाइकिलों की बिक्री की तुलना में 133 प्रतिशत की वृद्धि है। बुलेट 350, क्लासिक 350, और मीटिओर 350 ग्राहकों की लगातार पसंद बनी हुई है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बनी हुई है। कंपनी ने विदेशी बाजारों में 10,118 इकाइयों के साथ अपनी अब तक की सबसे अधिक मोटरसाइकिलों की बिक्री की।
Tags: Royal Enfield, Bike, Brand, Market, Growth
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Indian Autos Blog
रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक बाइक्स पर काम किया तेज, जल्द होगी लांच
आयशर के मालिकाना हक वाली कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री का प्लान बना रही है। इस ऐलान के बाद भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता ने अपने 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में भी बताया कि कंपनी बाइक्स की इलेक्ट्रिक रेंज पर काम कर रही है। भारत और विदेशी मार्केट में रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक्स पहुंचाने के लिए प्रोडक्शन लाइन तैयार की जा चुकी है। रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रोटोटाइप तैयार कर लिए हैं और इनका उत्पादन जल्द ही शुरू किया… read-more
Tags: Eicher, Royal Enfield, Bullet, electric
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: MotorBeam
Royal Enfield जल्द लांच करेगी Himalayan 450, धांसू पावर के साथ आएगी भारतीय बाजार में
बाइक निर्माता Royal Enfild भारत में Royal Enfield Himalayan 450 के नाम से बाइक लांच करेगी। जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस बाइक को 2023 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक लिक्विड कूल्ड वाला सिंगल सिलेंडर मोटर होगा, जो अधिकतम 40bhp की पावर और 45 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कीमत के मामले में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत लगभग 2.7 लाख रुपये होने की उम्मीद है।
Tags: Royal Enfield, Himalayan, Bike
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Bloomberg
Royal Enfield की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी, कंपनी ने की दमदार सेल
Eicher मोटर्स की मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने मई 2 को कहा कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 62,155 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 53,298 यूनिट्स की बिक्री की थी। घरेलू बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 53,852 यूनिट हो गई, जो अप्रैल 2021 में 48,789 थी। कंपनी का निर्यात पिछले महीने बढ़कर 8,303 यूनिट हो गई, जो पहले 4,509 यूनिट थी।
Tags: Eicher, Royal Enfield, sale, Export
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Ndtv
रॉयल एनफील्ड की क्लासिक, बुलेट और मीटिओर के दामों में बढ़ोतरी
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकिल क्लासिक 350, बेलेट 350 और मीटिओर 350 के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने क्लासिक 350 में 2,846 से लेकर 2,847 रुपये,बुलेट 350 में 3,099 से 3,100 और सबसे बड़ा इजाफा मीटिओर 350 में 4,222 से लेकर 4,225 रुपये तक का किया गया है। बता दें कि वर्ष 2022 में अभी सिर्फ 4 महीने हुए है और रॉयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिल के दामों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है।
Tags: Royal Enfield, Price Hike, 2022
Courtesy: Zee News
फोटो: CarMyCar
रॉयल एनफील्ड कंपनी की "वेलकम 2022" योजना के तहत बाइक खरीदना हुआ आसान
मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने "वेलकम 2022" की योजना के तहत एलएंडटी फाइनेंस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को आसानी से दोपहिया लोन की पेशकश की जा सकेगी। ग्राहकों को न्यूनतम 7.99% की दर से लोन उपलब्ध हो सकेगा। कंपनी की इस योजना के तहत ग्राहक लोन लेकर चार वर्षों में कुल कीमत का 90% भुगतान कर सकेंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्राहक एलएंडटी की … read-more
Tags: Royal Enfield, Bike, Automobile
Courtesy: Carand Bike
फोटो: Rush Lane
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन का कमाल, 120 सेकेंड में बिकीं 120 यूनिट्स
रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन एनिवर्सरी एडिशन ने इतिहास रच दिया है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक की सभी 120 यूनिट्स मात्र 120 सेकेंड्स में ही बिक गईं। कंपनी ने अपने 120वीं वर्षगांठ के अवसर पर इसे लॉन्च है। बता दें कि दुनिया भर में कंपनी ने अपने इस स्पेशल एडिशन की मात्र 480 यूनिट्स ही लॉन्च की थी। भारत में इसकी मात्र 120 यूनिट्स ही लॉन्च की गईं जो 120 सेकेंड्स में ही बिक गईं।
Tags: Royal Enfield, Royal Enfield 650 twins anniversary edition, Automobile, business
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: FirstPost
सामने आई Royal Enfield की कॉन्सेप्ट बाइक SG650
Royal Enfield ने अपनी नई कॉन्सेप्ट बाइक SG650 को EICMA 2021 इवेंट में पेश किया है। यह कॉन्सेप्ट बाइक Royal Enfield की 102वीं वर्षगांठ पर आई है। इस नई कॉन्सेप्ट बाइक में क्लासिक और न्यू जनरेशन के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसके फ्यूल टैंक पर एक शानदार डिजिटली लोगो दिया गया है। इसमें पैरेलल ट्विन 650 cc इंजन मिलता है। यह इंजन 47 bhp का पावर और 52 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
Tags: Royal Enfield, SG650, CLASSIC 350, India
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Autocar India
जल्द लॉन्च हो सकती है Royal Enfield की अपडेटेड Classic 350
भारत में प्रसिद्ध दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield अपनी Classic 350 का नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली है। बाइक में दमदार 349सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन लगा है। इस नई अपडेटेड बाइक में सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम हाउसिंग, ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम जैसे फीचर मिलते हैं। Classic 350 में ट्यूब टायर और ट्यूबलेस टायर दोनों ऑप्शन दिए जाएंगे। कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है।
Tags: Royal Enfield, classic 350. new motorcycle
Courtesy: Abp Live