फोटो: India.com
लंपी वायरस की अब राजस्थान में होगी जांच, तीन दिन में आएगी रिपोर्ट
गोवंश में फैलने वाली बीमारी लंपी वायरस की रिपोर्ट अब तीन दिन में आ सकेगी। दरअसल सैंपल की जांच के लिए राज्य की पहली आरटीपीसीआर मशीन जयपुर पहुंच गई है। इस मशीन को राज्य पशु निवारण केंद्र की लैब में स्थापित किया गया है। ये मशीन सिर्फ लंपी वायरस की ही नहीं बल्कि कई वायरस जनित रोगों की पहचान करने में सक्षम है। ये मशीन फ्लोरेक्सन बेस्ड डिटेक्शन सिस्टम पर आधारित तकनीक पर काम करती है।
Tags: Lumpy Skin Disease, Lumpy Skin Virus, Rajasthan, RTPCR Report
Courtesy: News 18
फोटो: Hindustan Times
ब्रिटेन के नागिरकों को आज से भारत आने पर होना होगा 10 दिन के लिए क्वारंटीन
ब्रिटेन से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को अब 10 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को भी क्वारंटीन का नियम मानना होगा। भारत आने पर ब्रिटिश नागरिकों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी। भारत में उतरने के बाद उनका दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। आठवें दिन नागरिकों का फिर से टेस्ट होगा। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर ये फैसला लिया है।
Tags: Britain, Coronavirus, RTPCR Report
Courtesy: News 18 Hindi