फोटो: Zoom TV
रुबीना और अभिनव ने की शहनाज की मां से मुलाकात
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से उनकी दोस्त शहनाज गिल की हालत अच्छी नहीं है। उनका हालचाल जानने के लिए बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रुबीना ने उनकी मां से मुलाकर की। अभिनव ने बताया कि शहनाज अब खुद को संभाल रही है। हम प्रार्थना करते है कि भगवान उनकी तकलीफ को कम करे। बिग बॉस 14 में अभिवन और रुबीना कंटेस्टेंट्स थे और सिद्धार्थ सीनियर के तौर पर शो में आए थे।
Tags: Abhinav Shukla, rubina, bigg boss 14, siddharth shukla, shehnaz gill
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: The Indian Express
BIGG BOSS 14 : रुबीना दिलैक ने जीता 'बिग बॉस सीजन 14' का खिताब
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 'बिग बॉस सीजन 14' का खिताब अपने नाम कर लिया है। 36 लाख रुपये कैश प्राइज और ट्रॉफी से उन्हें नवाजा गया। रनरअप रहे राहुल वैद्य को हराकर रुबीना ने यह मुकाम हासिल किया। शुरुआत से ही जबरदस्त खेल दिखा कर लोगों के दिलों में जगह बना ली। शो में उन्होंने अपने और अपने पति अभिनव शुक्ला के रिश्ते के बारे मे बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हम तलाक लेने वाले थे और खुद को थोड़ा समय देते हुए बिग बॉस में आने का फैसला किया।
Tags: bigg boss 14, Salman Khan, rubina, bigg boss winner
Courtesy: India Tv