फोटो: Jagran Images
हवाई अड्डों पर अनिवार्य हुआ मास्क पहनना, डीजीसीए ने विमान के लिए जारी किये नए कोविड मानदंड
देश भर में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच, विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन (डीजीसीए) ने जून 8 को हवाई अड्डों और विमानों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए। नवीनतम कोविड मानदंडों के अनुसार, हवाई अड्डों और विमानों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, और विमानन नियामक के अनुसार, जो यात्री पालन करने से इनकार करते हैं उन्हें टेक-ऑफ से पहले डी-बोर्ड किया जा सकता है या उन्हें "अनियंत्रित… read-more
Tags: Mask necessary, Airport, aircraft, rules
Courtesy: News 24 Online
फोटो: Carritech Telecommunications
ट्रेन में यात्रा करने पर तेज आवाज में नहीं कर सकेंगे बात, होगी कार्रवाई
रेल मंत्रालय ने सभी जोन को एक आदेश जारी कर कहा है कि ट्रेन में रात के समय कोई यात्री तेज आवाज में म्यूजिक या बाते नहीं कर सकेगा। नए नियम के बाद यात्री 10 बजे के बाद तेज आवाज में बाते या लाउड म्यूजिक नहीं सुन सकेंगे। नाइट लाइट के अलावा सभी लाइटें बंद की जाएंगी। ग्रुप में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी देर रात तक बातें करने पर रोक होगी।
Tags: Indian Railways, mobile use, rules
Courtesy: Zee News
फोटो: Business Standard
केंद्र ने जारी किये दिल्ली आने वाले घरेलू, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली जाने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "यात्री ध्यान दें! दिल्ली की यात्रा कर रहे हैं? नवीनतम राज्य-वार संगरोध दिशानिर्देशों पर एक नज़र डालें। सभी आवश्यक उपाय करें और #COVID_Hero #TravelSafeTravelMindfully बनें।" पॉजटिव रिपोर्ट वाले… read-more
Tags: rules, domestic international passengers, Delhi
Courtesy: MSN News
फोटो: DNA India
WhatsApp पाॅलिसी स्वीकार करने के लिए बाध्य नहीं हैं यूज़र्स: हाई कोर्ट
व्हाट्सएप ने नई पाॅलिसी को लेकर बताया कि यूजर्स इसके लिए बाध्य नहीं है। यूजर्स इसको इस्तेमाल करें या फिर इसको डिलीट भी कर सकते हैं। इसकी पाॅलिसी स्वीकारने की आखिरी तारीख मई 15 है। हाई कोर्ट ने कहा है कि यूजर्स एप का इस्तेमाल अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं। यूजर्स अगर पाॅलिसी नहीं स्वीकार करते हैं तो उनका अकाउंट बन्द नहीं होगा। बस इसके कुछ फीचर्स को इस्तेमाल करने का उन्हें मौका नही मिलेेगा।
Tags: व्हाट्सएप, Privacy, rules, High Court
Courtesy: Jansatta News
फोटो: DNA India
कोरोना पर काबू पाने के लिए यूपी में मई 17 तक बढ़ाया गया कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए नाइट कर्फ्यू की तारीख को मई 10 से मई 17 कर दिया गया है। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू मई 17 तक चलता रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी अन्य दुकानें और प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। यूपी में 24 घंटे मे प्रदेश में 26,847 केस मिले, जिसमें सक्रिय केसों की संख्या 2,45,736 है।
Tags: Night Curfew, UP government, rules, Improvement
Courtesy: Web Dunia
फोटो: Good Returns
बैंकिंग सेवाओं और बीमा सहित कई क्षेत्रों में मई 1 से आएंगे कुछ बदलाव
रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले LPG के दामों में तेल कंपनियो द्वारा मई 1 से बदलाव किया जा सकता है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी बीमा कंपनी का भी इंश्योरेंस रेगलुटेर ने दायरा बढ़ा दिया है जिसमें कंपनियों को 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का MANDATORY INSURANCE POLICY के प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करना अनिवार्य होगा। वहीं एक्सिस बैंक भी अपने ग्राहकों के सैलरी या सेविंग्स अकाउंट में अपनी सेवा शुल्क को महंगा कर देगा।
Tags: 1st may, 2021, rules, Bank, LPG Price, Axis Bank
Courtesy: Zee News
फोटो: The financial Express
RBI ने बैंक एमडी और CEO का कार्यकाल 15 वर्ष तय किया
RBI ने निजी क्षेत्र के बैंकों के MD और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के लिए नियमों में बदलाव किए हैं। अप्रैल 26 को जारी सर्कुलर में एमडी, सीईओ या डब्ल्यूटीडी के पद पर कोई 15 साल से ज्यादा नहीं रह सकता, ये नियम अक्टूबर 1, 2021 से लागू होगा। निजी क्षेत्र के बैंकों में कोई व्यक्ति 70 वर्ष की उम्र से आगे एमडी, सीईओ या डब्ल्यूटीडी के पद पर नहीं रहेगा। इसकी वजह से उदय कोटक जैसे दिग्गज को पद छोड़ना पड़ सकता है।
Tags: Reserve bank of India, circular, rules
Courtesy: India Tv