Rakesh Jhunjhunwala

फोटो: Jansatta

राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन अकासा एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली एनओसी

अक्टूबर 11 को जारी एक कॉर्पोरेट बयान के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत में राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन 'अकासा एयर' की स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया है। 2022 की गर्मियों तक, नई एयरलाइन के चालू होने की उम्मीद है। जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे ने अकासा एयर को फाइनेंस किया है। अगले चार वर्षों में, एयरलाइन 70 से अधिक विमानों को संचालित करने का इरादा रखती है।

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 10:50 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Rakesh Jhunjhunwala, s akasa airlines, Aviation Ministry

Courtesy: India TV