Omicron

फोटो: Al Arabiya

S Gene फैक्टर मौजूद नहीं होने पर मरीज हो सकता है ओमिक्रॉन संक्रमित

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी जांच के लिए WHO द्वारा नया किट भी तैयार हो रहा है। तबतक के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग लैब को निर्देश दिए हैं कि इसमें S Gene फैक्टर की जांच की जाए। सैंपल ले जरिए जांच में देखा जाएगा कि उसमें S Gene फैक्टर मौजूद नहीं हुआ तो वो व्यक्ति कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है। ये वेरिएंट अबतक 30 से ज़्यादा बार  बदल चुका है।

गुरु, 02 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by अजहर फारूक

Tags: India, omicron, s gene, Covid-19

Courtesy: Aaj Tak