S Jaishankar

फोटो: India TV News

आज गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा नामांकन दाखिल करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात भाजपा महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि जयशंकर आज दोपहर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने तीन राज्यों- गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होने वाले चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। वोटों की गिनती उसी दिन होगी। 

सोम, 10 जुलाई 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: S Jaishankar, Rajya Sabha Nomination, Gujarat, Gandhinagar, Elections

Courtesy: Jansatta News

S Jaishankar

फोटो: Getty Images

जयशंकर ने किया नामीबिया विश्वविद्यालय में आईटी केंद्र का उद्घाटन

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज भारतीय मदद से निर्मित नामीबिया विश्वविद्यालय के पूरी तरह से तैयार आईटी केंद्र का उद्घाटन किया, जिसे द इंडिया नामीबिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (INCEIT) के नाम से जाना जाता है। केंद्र भारत और नामीबिया के बीच संयुक्त विकास, सहयोग और क्षमता निर्माण के प्रयासों का परिणाम है। इसमें अत्याधुनिक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर है। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, "शेष प्रतिष्ठानों को महामारी के दौरान बेहद… read-more

मंगल, 06 जून 2023 - 10:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: S Jaishankar, inaugurates, centre namibia university

Courtesy: India TV

S Jaishankar

फोटो: News Nation

आज से अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने, कई बहुपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकों में भाग लेने और बिडेन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए आज से अमेरिका के 11 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने घोषणा करते हुए कहा कि जयशंकर G4 समूह की एक मंत्रिस्तरीय बैठक की भी मेजबानी करेंगे, जिसमें भारत के अलावा ब्राजील, जापान और जर्मनी शामिल हैं।

रवि, 18 सितंबर 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: External Affairs Minister, S Jaishankar, Visit, unites states

Courtesy: ABP Live

S Jaishankar

फोटो: ThePrint

भारत अपने हितों की रक्षा करने में है सक्षम : विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारतीय विदेश नीति के संबंध में कहा कि चीन की चुनौती का देश सामना कर रहा है। इसी बीच दुनिया ने माना है कि भारत अपने हितों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे संबंध हमारी इच्छा है मगर हमारे संबंध राष्ट्रिय हितों की कीमत पर नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि अशांत सीमा की कीमत पर रिश्ते बेहतर नहीं हो सकते है।

रवि, 04 सितंबर 2022 - 06:30 PM / by रितिका

Tags: India, China, S Jaishankar

Courtesy: Zee News

S jaishankar

फ़ोटो: Ndtv.com

सीमा समझौतों का सम्मान नहीं कर रहा चीन - एस जयशंकर

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा मामलों को लेकर चिंता जताई है। विदेश मंत्री ने कहा कि गलवान घाटी में दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प का असर अभी भी रिश्तों में मौजूद है और ऐसे में चीन सीमा समझौतों का सम्मान भी नहीं कर रहा है। बता दें कि एस जयशंकर ने यह बयान ब्राजील के साउ पाउलो में भारतीय समुदाय की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया है। 

सोम, 22 अगस्त 2022 - 12:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: China, S Jaishankar, INDIA CHINA BORDER ISSUE, Galwan Valley

Courtesy: Live hindustan

S Jaishankar

फोटो: The Economic Times

रेवड़ी कल्चर पर एस जयशंकर का बयान, कहा श्रीलंका से सबक लेना जरुरी

श्रीलंका में आए आर्थिक संकट को लेकर केंद्र सरकार ने जुलाई 19 को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकरा ने कहा कि श्रीलंका में बुहत गंभीर संकट से चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमें इससे सबक लेना होगा। सर्वदलीय बैठक में 28 पार्टियों के 38 नेताओं में शिरकत की थी। केंद्रल सरकार ने इसके लिए 46 पार्टियों को आमंत्रित किया था। श्रीलंका के गंभीर हालात पर इस बैठक में चर्चा की है।

बुध, 20 जुलाई 2022 - 10:45 AM / by रितिका

Tags: S Jaishankar, External Affairs Minister, Srilanka crisis, Srilanka

Courtesy: AajTak News

s jai shankar

फोटो: The Times of India

आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा : एस जयशंकर

जम्मू कश्मीर में महिला शिक्षिका की गोली मारकर हत्या के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद एक दिन में खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वर्षों से चल रही लड़ाई के खिलाफ जीत को लेकर वो आश्वस्त है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आतंकवाद को लेकर पूर्व की सरकारों की तरह नहीं है। बता दें कि विदेश मंत्री वडोदरा में गरीब कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे। 

बुध, 01 जून 2022 - 11:01 AM / by रितिका

Tags: Dr S Jaishankar, S Jaishankar, EAM S Jaishankar

Courtesy: ABP News

S Jaishankar

फोटो: DD News

जयशंकर आज लेंगे ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा

चीन मई 19 को वीडियो लिंक के द्वारा ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच सदस्यीय ब्लॉक के अपने समकक्षों के साथ भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, जयशंकर के अलावा, दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध और सहयोग मंत्री नलेदी पंडोर, ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस फ्रांका और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बैठक में भाग लेंगे। इसकी अध्यक्षता चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश… read-more

गुरु, 19 मई 2022 - 09:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Brics foreign ministers, meeting, scheduled, S Jaishankar

Courtesy: Amar Ujala News

S Jaishankar meets Antonio

फोटो: The Financial Express

विदेश मंत्री ने की संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात, यूक्रेन संकट पर चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अप्रैल 15 को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात कर रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा की। इसके अलावा दोनों के बीच अफगानिस्तान और म्यांमार की स्थिति पर भी विचार विमर्श किया गया। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर भी दी है। जयशंकर ने कहा कि मैं महत्वपूर्ण समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए भारत के साथ काम करने की उनकी रूचि की सराहना करता हूं।

शुक्र, 15 अप्रैल 2022 - 07:25 PM / by रितिका

Tags: Dr S Jaishankar, S Jaishankar, UN Chief

Courtesy: Zee News

Rajnath singh and S jaishankar

फोटो: Newsmobile

राजनाथ सिंह और एस जयशंकर 2+2 वार्ता में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिका

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंच गए हैं। दोनों नेता अप्रैल 11 को वॉशिंगटन में भारत अमेरिका 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि ये जो बाइडेन के कार्यकाल में होने वाली पहली 2+2 मंत्रीस्तरीय वार्ता होने वाली है। ब्लिंकन विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में जयशंकर से मुलाकात करेंगे। इससे पूर्व पेंटागन में ऑस्टिन राजनाथ का स्वागत करेंगे।

सोम, 11 अप्रैल 2022 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Rajnath Singh, Dr S Jaishankar, S Jaishankar

Courtesy: Zee News