Alcohol Based Sanitizers

फोटोः Punjab kesari

दिवाली के त्योहार पर सैनिटाइजर से रहे सावधान

भारत में इस वर्ष दिवाली का त्योहार अक्टूबर 4 को मनाया जाएगा। दिवाली के अवसर पर सभी के घरों एवं आंगन में दीये पटाखे जलाए जाते हैं। कोरोना वायरस के कारण लोगों को सैनिटाइजर के उपयोग करने की आदत हो गई है। किन्तु दिवाली में दीये या पटाखे जलते समय हमें सैनिटाइजर के उपयोग से बचना चाहिए। सैनिटाइजर को बनाने में करीब 70 प्रतिशत तक अल्कोहल का उपयोग होता है जिससे दीये या पटाखे जलाते समय आग तेजी से फैल सकता है।

गुरु, 04 नवंबर 2021 - 05:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Diwali, crackers and diya, Alcohol Based Sanitizers, safety during corona

Courtesy: Dainik Jagran