helmet

फोटो: Zee News

छठवीं में पढ़ने वाली लड़की ने बनाया कोरोना से बचाने वाला हेलमेट

वाराणसी में छठवीं में पढ़ने वाली अपेक्षा ने कोरोना से बचाने वाला हेलमेट बनाया है। हेलमेट के दाईं ओर लगे सेंसर की वजह से किसी भी ऑब्जेक्ट के सामने आने पर सैनिटाइजर फॉग सिस्टम ऑन हो जाता है, जो उसके सामने आने वाले व्यक्ति को सैनिटाइज कर देता है। इसको बनाने में डेढ़ हजार रुपये खर्च हुए हैं और इसकी रेंज 3 मीटर है। यह एक घंटे चार्ज करने पर दो दिनों तक काम करने में सक्षम है।

मंगल, 04 मई 2021 - 01:59 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Helmets, Coronavirus, covid-19 precaution, Safety

Courtesy: zee news

holi-safety-tips

फोटो: times Now

होली के दिन इन तरीकों से रखें अपनी आंखों का ख्याल

होली के दिन रंग या गुलाल खेलते समय आंखों का विशेष रूप से ख्याल रखना चाहिए। रंग खेलने जाने से पहले आंखों के आसपास तेल या क्रीम लगा लें। जिससे नमी के कारण अगर आँखों के आसपास रंग पड़ेगा तो पलकों पर ही चिपक जाएगा और आंखों में रंग जाने खतरा कम हो जायेगा। अगर आपकी आँखों में रंग चला जाये तो इसे तुरंत पानी से ना धोएं और रगड़कर साफ ना करें। ये हानिकारक हो सकता है। आँखों को साफ़ करने के लिए आईक्लीनर ड्रॉप का प्रयोग करें।

सोम, 29 मार्च 2021 - 03:30 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: holi, precaution, healthy eyes, colors, Safety

Courtesy: Jagran News