shirdi

फोटोः ZEE News

कल से भक्तों के लिए खुल रहा शिरडी का साईं मंदिर

शिरडी में साईं बाबा के मंदिर को भक्तों के लिए अक्टूबर 7 से दोबारा खोला जा रहा है। यह जानकारी साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट की सीईओ भग्यश्री बानायित ने दी। उन्होंने बताया कि प्रति दिन 15 हजार भक्तों को साईं बाबा के दर्शन करने की इजाजत दी जाएगी। मंदिर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए 5 हजार पेड पास और 5 हजार ऑनलाइन समेत ऑफलाइन पासेस दिए जाएंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 

बुध, 06 अक्टूबर 2021 - 04:35 PM / by Surbhi Shaw

Tags: shirdi, sai baba temple, CORONA GUIDELINE, Covid-19 guidelines(43)

Courtesy: ABP News