फ़ोटो: Hindustan times
स्वाति मालीवाल ने की साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग, मिली रेप की धमकी
आईबी मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर बॉलीवुड निर्माता व निर्देशक साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग करने वाली दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर मिली है और इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। मालीवाल ने रेप की धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों को पकड़ने की अपील की है।
Tags: rape threats, swati maliwal, Sajid Khan, Big Boss
Courtesy: NDTV
फ़ोटो: Free press journal
साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री के कारण मन्दाना करीमी कहेंगी बॉलीवुड को अलविदा
टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का चला चुकी अभिनेत्री मंदाना करीमी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया है। रियलिटी शो बिग बॉस में फिल्म निर्माता निर्देशक साजिद खान की एंट्री के चलते करीमी ने यह फैसला लिया है। इस बात की पुष्टि उन्होंने एक इंटरव्यू में भी की है, जहां उन्होंने साजिद पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने मी टू मूवमेंट के समय शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था जिसमें करीमी भी शामिल थी।
Tags: Sajid Khan, mandana Karimi, Bollywood, sexual harrasment
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: News18hindi
साजिद खान की फिल्म में नजर आएंगी शहनाज़ गिल, जॉन अब्राहम-रितेश देशमुख भी होंगे साथ
फिल्म निर्देशक साजिद खान की आगामी फिल्म ( 100% ) में टीवी एक्ट्रेस शहनाज़ गिल नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में अभिनेता जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और अभिनेत्री नोरा फतेही भी होंगी। फिल्म के टीजर को शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा -20 % कॉमेडी, 20% रोमांस, 20% म्यूजिक 20%कंफ्यूजन और 20% एक्शन मिलकर हम 100 % हैं।
Tags: shehnaz gill, Sajid Khan, John Abraham, Ritesh Deshmukh
Courtesy: Indiatv