Corporate Jobs

फोटो: The Indian Express

भारत में नौकरीपेशा लोगों के लिए आने वाला है अच्छा समय: रिपोर्ट

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सामने आया कि भारत के नौकरीपेशा लोगों को अगले वर्ष 2022 में वेतन में बढ़ोतरी मिलेगी। कॉरपोरेट सेक्टर के कर्मचारियों को औसतन 9.3% बढ़ा हुआ वेतन मिल सकता है। रिपोर्ट के लिए किए गए सर्वे में सामने आया कि नौकरियों की भी भरमार रहने वाली है। वैश्विक सलाहकार, ब्रोकिंग और समाधान कंपनी Willis Towers Watson की ‘सैलरी बजट प्लानिंग रिपोर्ट’ में सामने आया कि अगले वर्ष भारत में नौकरी पेशा लोगों को लाभ मिलेगा।

गुरु, 21 अक्टूबर 2021 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: INFORMAL JOBS, salary information, basic salary, corporate

Courtesy: Aajtak

Salary issue

फोटो: The Gurdian

पुरुषों की अपेक्षा कम वेतन पाती हैं महिलाएं: सर्वे

हाल ही में हुए एक ग्लोबल सर्वे "फर्स्ट ग्लोबल सर्वे ऑफ इंड्रा हाउसहोल्ड जेंडर इनिक्वालिटी इन वेजेस" में सामने आया है कि नौकरी में वेतन देने के मामले में पुरुष और महिलाओं के बीच भेदभाव होता है। पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को कम वेतन मिलता है। वर्ष 1973 से 2016 के बीच 45 देशों से एकत्र किए गए आंकड़ों में सामने आया कि महिलाओं की कमाई पुरुषों की तुलना में कम होती है।

बुध, 13 अक्टूबर 2021 - 09:00 PM / by रितिका

Tags: employees, salary information, salary issue

Courtesy: Navbharat Times

Labour Laws

फोटो: Indian Journal Of Law and Public Policy

नए श्रम कानून के लागू होने के बाद अप्रैल से बदल जाएंगे नौकरी करने और करवाने के तरीके

श्रम मंत्रालय द्वारा अप्रैल एक से चार नई संहिताओं को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन नए नियमों के आने के बाद नौकरी करने और करवाने के तरीकों में भी बदलाव लाया जाएगा। श्रम सचिव अपूर्व चंद्रा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि "नए श्रम कानून में वेतन की जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिये न देने का निर्णय बदलने का भारत सरकार ने सोच लिया है।" दरअसल, सरकार का कहना है कि कर्मचारियों की गोपनीयता का सम्मान करते हुए यह फैसला बदला जाएगा।

शुक्र, 12 फ़रवरी 2021 - 01:41 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Narendra Modi, Modi Government, salary information, Labour Law

Courtesy: Hindustan Samachar