फोटो: DNA India
सलमान खान के पिता को नहीं पसंद आई 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' फिल्म
हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' पर उनके पिता सलीम खान का रिव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को अच्छी नहीं बताया। सलीम खान के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री मुनाफे पर चलती है और इस फिल्म से शेयर होल्डर्स को फायदा हुआ है। इस नजरिए से देखा जाए तो सलमान खान ने अच्छा काम किया है। फिल्म में जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में है।
Tags: Salman Khan, Salim Khan, RADHE THE MOST WANTED BHAI, Bollywood
Courtesy: Jagran News
फोटो: HomesBo
सलमान की फिल्में नहीं करूंगा रिव्यू, मानहानि केस वापस ले लीजिए: केआरके
कमाल रशिद ख़ान (केआरके) ट्विटर पर सलीम खान से मानहानि केस वापिस लेने के लिए गुज़ारिश कर रहे हैं। केआरके ने लिखा है कि, 'प्लीज़ उनसे (सलमान खान से) कहिए कि वो केस को आगे न बढ़ाएं। मैं अपने सारे रिव्यू वीडियो डिलीट कर दूंगा'। हालांकि इससे पहले केआरके ने ट्वीट में कहा था… read-more
Tags: Salman Khan, Radhe, Defamation Case, Salim Khan
Courtesy: Jagran News