फ़ोटो: Opindia
"कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अब भी राहुल ही पहली पसंद" - सलमान खुर्शीद
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने पार्टी में अध्यक्ष पद के चयन से ठीक पहले एक बयान दिया है। खुर्शीद ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष के लिए अब भी राहुल गांधी ही पहली पसंद है और राहुल के विदेश से वापस लौटने पर उन्हें इस पद के लिए मनाने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि राहुल गांधी के एलान के मुताबिक पार्टी का नया अध्यक्ष नेहरू और गांधी परिवार से नहीं होगा।
Tags: Salman khurshid, Rahul Gandhi, Congress Party, President
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Ndtv.com
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर आगजनी व गोलीकांड के आरोपी बीजेपी नेता बरी
उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम प्यूड़ा स्थित घर में आगजनी एवं गोलीकांड मामले में भाजपा नेता कुंदन चिलवाल एवं राकेश कपिल को बरी कर दिया है। यह घटना नवंबर 15, 2021 की है, जब सलमान खुर्शीद के घर में कुछ लोगों ने आगजनी, तोड़फोड़ और गोलीबारी की थी। अब वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ में आरोपियों को बरी कर दिया गया है।
Tags: Salman khurshid, nainital highcourt, BJP Leader, Firing
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Republic
सलमान खुर्शीद ने अग्निपथ योजना को लेकर सशस्त्र बलों की मंशा पर उठाए सवाल
अग्निपथ योजना पर देशभर में विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिन लोगों के लिए योजना बनाई गई है, वे संतुष्ट हैं तो हमें कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन, विडंबना यह है कि जिनके लिए योजना बनाई गई है वे संतुष्ट नहीं हैं, वे परेशान हैं। यह अब न केवल युवाओं का मामला है बल्कि सशस्त्र बलों की मंशा पर भी सवाल है। यह हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Tags: Agnipath yojna, Salman khurshid, Army, Airforce, Navy, Congress
Courtesy: Jagran
फ़ोटो: Ndtv.com
सरकार ही कानून भूल जाए, तो देशभक्ति के लिए क्या सम्मान बचा है: सलमान खुर्शीद
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने खरगोन में शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई बुलडोजर कार्यवाही को गलत बताया है। उन्होंने कहा-" मुसलमान हमेशा देश के लिए जान देंगे। लेकिन जब उनके बच्चों पर बगैर वजह की नफरत के हमला किया जाता है, तो वे दुखी हो जाते हैं। जब सरकार कानून को दरकिनार कर घरों और जिंदगियों को तबाह करना चुनती है, तो देशभक्ति के लिए क्या सम्मान बचा।"
Tags: Salman khurshid, buldozer, Khargone, shivraj
Courtesy: Live hindustan
फोटो: Shortpedia
यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नेतृत्व करेंगी प्रियंका गांधी, कोई गठबंधन नहीं : सलमान खुर्शीद
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सितंबर 12 को पुष्टि करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के बजाय प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी। खुर्शीद ने यह भी बताया कि कांग्रेस किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस यूपी चुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी कार्यकर्ता हर क्षेत्र में जाकर लोगों की परेशानी सुनेंगे।"
Tags: up assembly elections, Salman khurshid, Priyanka Gandhi Vadra
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Opindia
एग्जिट पोल: बंगाल का हाल देख पार्टी पर ही बरसे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस की हार ही दिख रही है जिसके बाद पार्टी नेता सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान दिया है। पार्टी पर तंज़ कसते हुए खुर्शीद ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक्जिट पोल की भविष्यवाणी उम्मीद के मुताबिक ही है। वहीं, खुर्शीद ने राज्य में ममता बनर्जी की स्थिति मजबूत होने की बात भी कही है। बता दें, सिर्फ तमिलनाडु के एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त दिख रही है।
Tags: Salman khurshid, Exit Polls, West Bengal, Indian National Congress
Courtesy: Navbharattimes
फ़ोटो: Getty images
वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सोनिया-राहुल के नेतृत्व को ठहराया सही,सिब्बल को दो टूक
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान के बाद कांग्रेस के कई नेता अपनी प्रतिक्रिया देने लगे है और कई ने पार्टी नेतृत्व को बदलने की बात कही है। इन सबके बीच पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सोनिया व राहुल गांधी के नेतृत्व को सही ठहराया है और कहा है कि नेतृत्व में कमी नहीं है। कपिल सिब्बल की बात का जवाब देते हुए खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस में अपनी बात कहने के पर्याप्त फोरम हैं और भीतर की बात बाहर करने से पार्टी आहत हुई है।
Tags: Salman khurshid, Indian National Congress, Congress leader
Courtesy: Aajtak news