फोटो: TOI
एयरटेल इसी महीने सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन के साथ मिलकर 5जी सेवाएं करेगी शुरू
एयरटेल ने ऐलान किया है कि उसने इसी महीने देश में 5G सेवाएं शुरू करने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5G नेटवर्क समझौतों पर साइन किए हैं। एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5G सेवाओं को शुरू करेगी। एयरटेल दुनिया भर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगी।
Tags: Airtel, Nokia, Samsung, 5G
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Apple
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट, जानें किसका रहा पहला नंबर
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की टॉप टेन लिस्ट जारी हो गयी है। बता दें काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऐप्पल के iPhone 13, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, और iPhone 12 शीर्ष चार स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 5G और सैमसंग गैलेक्सी A13 5वें और छठे स्थान पर रहे। गैलेक्सी A03 Core और गैलेक्सी A53 5G 8वें और 9वें स्थान पर रहे। 10 वां स्थान Redmi Note 11 LTE का रहा।
Tags: Apple, iphone, Samsung, Redmi
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Fonearena
Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च, 6000 mAh की बड़ी बैटरी से लैस
Samsung Galaxy F13 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में 16.62cm फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy F13 के 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11999 रुपये है, जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Tags: Samsung, Galaxy, F13, Exynos 850
Courtesy: News18
फ़ोटो: Financial Express
सैमसंग ने स्मार्ट टीवी Crystal 4K Neo TV को किया लांच
सैमसंग ने एक नया स्मार्ट टीवी, Samsung Crystal 4K Neo TV लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी को को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्ट टीवी की कीमत 35,990 रुपये है और आप इसे 12 महीनों की नो-कोस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी को 43-इंच के 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। नए स्मार्ट टीवी में आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस का साउन्ड सपोर्ट दिया जा रहा है।
Tags: Samsung, Smart TV, 4K, Dolby
Courtesy: Hindustan
फ़ोटो: Economic Times
Samsung ने एपल से छीना टैबलेट की बादशाहत, 40 फीसदी मार्केट शेयर पर किया कब्जा
देश में टैबलेट मार्केट की बात करें तो सैमसंग ने ऐप्पल को बुरी तरह पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। अब टैबलेट मार्केट में सैमसंग का मार्केट शेयर 40 फीसदी हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने परफॉर्मेंस के मामले में भी एपल के आईपैड को पीछे छोड़ा है। कंपनी की Samsung Galaxy Tab A8 सीरीज भारत में बेस्ट सेलिंग टैबलेट बन गया है। आमतौर पर भारतीय बाजार में टैबलेट को लेकर एपल का दबदबा रहता था लेकिन इस बार बाजी पलट गई है
Tags: tablet, Samsung, Market Share, performance
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: NDTV
सैमसंग भारत में बंद करेगा अपने फीचर्स फोन, आखिरी किस्त आएगी दिसंबर में
सैमसंग भारत में अपने सस्ते फीचर फोन के कारोबार को खत्म कर रही है। इस साल के आखिर तक कंपनी अपने फीचर फोन बिजनेस को बंद कर देगी। फीचर फोन्स की आखिरी किस्त दिसंबर में आने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि ये फोन सैमसंग की कॉन्टैक्ट मेकर डिक्सन के तैयार किए हुए होंगे। इस साल की पहली तिमाही में भारत में फीचर फोन्स की बिक्री मे 39 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
Tags: Samsung, Features, India, Discontinued
Courtesy: Gadget 360
फ़ोटो: Android Athority
सैमसंग में आ रहा नया अपडेट, One UI 4.1 में होंगे शानदार फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी M22 को एक नया एंड्रॉयड अपडेट मिल रहा है। कंपनी इस फोन को एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 दे रही है। One UI 4.1, सैमसंग की कस्टम स्किन का लेटेस्ट वर्जन है, जो रैम प्लस फीचर प्रदान करता है। यह कस्टमर्स को गूगल डुओ लाइव शेयरिंग, स्मार्ट विजेट्स और बेहतर लो-लाइट पोर्ट्रेट फोटोग्राफी जैसे फीचर देता है। इसके अलावा, अपडेट स्मार्ट कैलेंडर और कुछ कैमरा परिवर्तन भी लाता है।
Courtesy: Jagran
फोटो: WIRED
Samsung Galaxy Watch 4 पर मिल रहे कई खास ऑफर्स
Samsung Galaxy Watch 4 के लिए कई ऑफर्स पेश किए गए है। कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी स्टोर से वॉच खरीदने पर 9,250 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। ग्राहकों को 3,999 रुपये का हाइब्रिड लैदर बैड और 3,249 रुपये की कीमत का स्पोर्ट्स बैंड मात्र 999 रुपये में मिल सकता है। वॉच खरीदने पर तीन हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। ग्राहक नो ईएमआई ऑप्शन भी चुन सकते है। ये सभी ऑफर्स वेलेंटाइन के ऑफर के… read-more
Tags: Galaxy, smart watch, Samsung
Courtesy: AajTak News
फोटो: WIRED
साल 2021 में सबसे ज़्यादा स्मार्टफोन शिपमेंट करने वाली कंपनी बनी Samsung
दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने साल 2021 में 1.39 बिलियन स्मार्टफोन की शिपमेंट कर सभी को पछाड़ दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung का उत्तर अमेरिका, लैटिन अमेरिका और भारतीय बाजार में स्मार्टफोन मार्केट तेजी से बढ़ा है। वहीं अमेरिका में एपल के iPhone 12 सीरीज की मांग रही है। वहीं पिछले साल Xiaomi ने 31%, Oppo और OnePlus ने 28%, Vivo ने 21% की वृद्धि दर्ज की है। Realme पहली बार शीर्ष 5 में शामिल हुआ है।
Tags: Samsung, Apple, Xiaomi, Vivo
Courtesy: Amar Ujala
फोटो: Innovation Village
सैमसंग फरवरी में कई फोन और प्रोडक्ट करने जा रहा लॉन्च
सैमसंग वर्ष 2022 का पहला बड़ा बड़ा इवेंट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका आयोजन फरवरी में होगा। इस इवेंट में सैमसंग की ओर से एस 22 सीरीज स्मार्टफोन, टैब से लेकर एस पेन तक लॉन्च कर सकता है। हालांकि ये जानकारी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं मिली है। कंपनी के एस 22 सीरीज स्मार्टफोन बेस, प्लस और अल्ट्रा वेरिएंट में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 40 मेगापिक्सल का होगा।
Tags: Samsung, Samsung India, flagship scheme
Courtesy: TV9Hindi