फोटो: Lokmat News
पीएम मोदी ने की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने सानिया मिर्जा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी। पीएम ने कहा, "आपकी उत्कृष्टता में, दुनिया ने भारत की खेल कौशल की एक झलक देखी।" अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने पिछले महीने दुबई में खेल को अलविदा कहा, जहां उन्होंने अपना अंतिम टूर्नामेंट खेला था। पीएम ने कहा, सानिया ने भारतीय खेलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है, जो आने वाली पीढ़ी के एथलीटों को प्रेरित करती है।
Tags: PM Modi, Sania Mirza, retirement, inspiredpm modi
Courtesy: India TV
फोटो: Lokmat News
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम की मेंटर नियुक्त हुई सानिया मिर्जा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम ने आगे बढ़ते हुए सानिया मिर्जा को टीम का मेंटर घोषित किया है। आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जबकि हमारा कोचिंग स्टाफ चीजों के क्रिकेट पक्ष को संभालता है, हम अपनी महिला क्रिकेटरों को दबाव में उत्कृष्टता के बारे में मार्गदर्शन करने के लिए किसी से बेहतर नहीं सोच सकते। हमारी महिला टीम के संरक्षक, एक चैंपियन एथलीट और एक ट्रेलब्लेज़र का स्वागत करने के लिए… read-more
Tags: RCB, appoints, Sania Mirza, mentor, women team, wpl 2023
Courtesy: Jagran News
फोटो: India TV News
दिग्गज सानिया मिर्जा ने वापस लिया यूएस ओपन से अपना नाम
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अगस्त 23 को खुलासा किया कि वह यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं लेंगी। 35 वर्षीय मिर्जा ने कहा कि वह हाथ और कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। छह बार की ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश पोस्ट किया। सानिया ने लिखा, ""मैं कुछ हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं।"
Tags: TENNIS, Injured, Sania Mirza, US Open
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Patrika News
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया रिटायरमेंट का ऐलान
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने जनवरी 19 को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपने सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने रिटायर होने के पीछे भी कई कारण बताए है। उन्होंने कहा कि मैं उबरने में पहले से काफी अधिक समय लगा रही हूं। मुझे लग रहा है कि मेरा शरीर अब थक रहा है।
Tags: Sania Mirza, TENNIS, Tennis PLayer
Courtesy: ABP Live
फोटो: ABP Live
क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची सानिया-मकेल की जोड़ी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अमेरिकी जोड़ीदार क्रिस्टीना मकेल के साथ अमेरिका में जारी क्लीवलैंड टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सानिया-मकेल की जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में ओकसाना कलाशिनिकोवा और रोमानिया की आंद्रिया मीटू को 6-3, 6-2 में सीधे सेट से हराया। अगस्त 22 को देर रात हुए मैच में सानिया और मकेल ने शुरू से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। दोनों ने खेल में प्रतिद्वंदियों को वापसी करने का मौका नहीं दिया।
Tags: Sania Mirza, Tennis Tournament, Indian Tennis Player, TENNIS
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: InsideSport
टोक्यो ओलंपिक: महिला डबल्स में हारकर बाहर हुई सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना की जोड़ी
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और अंकिता रैना को टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दौर में महिला डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारत की टेनिस डबल्स में चुनौती खत्म हो चुकी है। पहला सेट 6-0 से जीतने के बावजूद भी सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को यूक्रेन की लिडमयला और नादिया किचनोक की जोड़ी ने दूसरे सेट में 6-7 और तीसरे सेट में 8-10 से करारी शिकस्त दी।
Tags: Sania Mirza, Ankita Raina, women doubles, Tokyo Olympics
Courtesy: Amar Ujala News