Riya

फ़ोटो: Hindustan times

महिला आईएएस से "पैड" को लेकर सवाल पूछने वाली लड़की को एक कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर

बिहार में आईएएस हरजोत कौर से सैनेटरी पैड के अधिक दाम को लेकर सवाल करने वाली "रिया" को एक कंपनी ने बड़ा ऑफर दिया है। पैन हेल्थकेयर नामक कंपनी ने प्रिया को साल भर मुफ्त सैनेटरी पैड, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च और एक कमर्शियल एड करने का ऑफर दिया है। वहीं, इस ऑफर से रिया बेहद खुश है और उन्होंने कहा है कि पीरियड्स जैसे मामले पर हमें खुलकर बात करनी चाहिए।

सोम, 03 अक्टूबर 2022 - 01:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: IAS, sanitary pads, Riya, Bihar

Courtesy: Aajtak

Munmun Dhamicha

फोटो: India.Com

आर्यन खान ड्रग्स केस में नया खुलासा, एनसीबी ने जारी किया वीडियो

आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी ने एक नया खुलासा किया है। एनसीबी ने अक्टूबर 9 को एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रग्स पिल्स को सैनिटरी पैड्स में छुपा कर क्रूज़ पर ले जाया गया था।  एनसीबी के मुताबिक यह वीडियो मुनमुन धमीचा के कमरे का है। मुनमुन धमीचा एक मॉडल हैं जो कि सारी बड़ी हस्तियों के साथ अक्सर देखी जाती हैं।

रवि, 10 अक्टूबर 2021 - 11:40 AM / by अजहर फारूक

Tags: aryan khan, munmun dhamicha, drugs case, sanitary pads

Courtesy: Dainik Bhaskar

Pad Bank in bihar

फोटो: National Herald

बिहार: पैड बैंक में पासबुक के द्वारा 5 रुपए में मिलते हैं 2 पैड

बिहार में पैड वूमेन के नाम से मशहूर अमृता सिंह और पल्लवी सिन्हा ने बिहार के 20 जिलों में  पैड बैंक और मोबाइल पैड बैंक संचालित कर एक नई पहल शुरू की है। महिलाओं के लिए पैड बैंक की स्थापना साल 2017 से प्रति हजार जनसंख्या पर 1 पैड बैंक बना कर हुई थी, जहाँ अकाउंट खोलकर पासबुक के जरिये 5 रुपए में दो पैड दिए जाते है। इसके अलावा शी केयर हेल्थ कार्ड से फ्री काउंसिलिंग और कॉटन के री-यूजेबल 2 पैड मुफ्त दिए जाते है।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 07:29 PM / by Shruti

Tags: sanitary pads, Bihar Women, 22March, Bihar Divas

Courtesy: Bhaskar News